These-Five-Indian-Cricketers-Who-Were-Once-Friends-Now-Do-Not-Want-To-See-Each-Others-Faces

Indian Cricketers: क्रिकेट की खूबसूरती यह है कि खिलाड़ी अपने परिवार के बजाय एक-दूसरे के साथ अधिक समय बिताते हैं और अविश्वसनीय दोस्ती बनाते हैं जो जीवन भर चलती है। टीम इंडिया (Team India) में ऐसे कई उद्धरण हैं. ड्रेसिंग रूम से लेकर मैदान तक खिलाड़ियों के बीच दोस्ती देखने को मिली. लेकिन जब आप उच्चतम स्तर पर खेलते हैं तो मतभेद होना स्वाभाविक है। सबसे अच्छे दोस्त भी अंततः दुश्मन बन जाते हैं। जहां कुछ खिलाड़ी अपने मतभेदों को सुलझाने में सफल हो जाते हैं, वहीं कुछ बुरी तरह असफल हो जाते हैं। आज हम उन पांच भारतीय क्रिकेटरों (Indian Cricketers) की सूची लेकर आए हैं जो कभी दोस्त थे लेकिन अब एक-दूसरे को देखना भी नहीं चाहते।

1. सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली

Sachin Tendulkar And Vinod Kambli

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और विनोद कांबली (Vinod Kambli) एक जमाने काफी अच्छे दोस्त माने जाते थ। दोनों बचपन से ही दोस्त रहे है। एक ही स्कूल टीम में होने के कारण दोनों भारतीय क्रिकेटर्स (Indian Cricketers) एक दूसरे के बहुत करीब आ गए. समय के साथ दोनों की दोस्ती गहरी होती गई और भारतीय क्रिकेट के ड्रेसिंग रूम तक जा पहुंच। हालाकिं, कांबली को भारतीय टीम से बाहर किए जाने के बाद दोनों अलग हो गए। एक रियलिटी टीवी शो में कांबली ने सचिन पर रिश्तों को तोड़ने और उन्हें दूर धकेलने का आरोप लगाया था।

"