These-Five-Players-Of-Team-India-Do-Not-Eat-Non-Veg

Team India: टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी अपने खान पान को लेकर बहुत सावधान रहते है। सभी खिलाड़ी अपने-अपने तरीके से अपनी खाने का मेन्यू सेटी करते है। इंडिया (Team India) के कुछ खिलाड़ी नोनवेग खाने से कतराते नही है। वहीं कई ऐसे भी खिलाड़ी है,जो नॉन वेज खाने को हाथ तक नही लगाते है। आज हम ऐसे ही टीम इंडिया के पाँच प्लेयर्स के बारे मे बताने जा रहे है। जो नॉन वेज खाने को हाथ तक नही लगते है। चलिए जानते है कौन है वह पाँच खिलाड़ी जो नॉन वेज खाने से दूर रहते है।

1. ईशांन्त शर्मा

Ishant Sharma
Ishant Sharma

टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज ईशान्त शर्मा (Ishant Sharma) जिनकी गेंदबाजी के सामने अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों का खड़ा होना मुश्किल हो जाता था, वह उन खिलाड़ियों मे से एक है, जो नॉन  वेज खाने को हाथ तक नही लगाते है। ईशान्त शर्मा शाकाहारी भोजन करना पसंद करते है,ईशान्त शर्मा के मेन्यू मे हमेशा शाकाहारी खाना ही राहत है। ईशान्त नॉनवेज खाने से हमेशा से बचते रहे है।