These-Five-Players-Of-Team-India-Have-Become-Enginer-Turned-Cricketers

4. रविचंद्रन आश्विन

Ravichandran Ashwin
Ravichandran Ashwin

मौजूद समय के टीम इंडिया (Team India) के बड़े ऑल राउंडर मे से एक रविचन्द्रन आश्विन(Ravichandran Ashwin) भी एक क्रिकेटर बनने से पूर्व इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल कर चुके है। इस प्रकार से आश्विन भी एक इंजीनियर से परिवर्तित क्रिकेटर है। अनिल कुंबले के बाद टेस्ट क्रिकेट मे भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रविचन्द्रन आश्विन ही है। आश्विन ने टेस्ट मे 489,वनडे मे 151,टी20 मे 72 विकेट हासिल किए है।