IPL 2024: आईपीएल 2024 (IPL 2024) शुरू होने में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं. इसे लेकर सभी टीमें अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं. इस साल आईपीएल काफी दिलचस्प होने वाला है. इस साल आईपीएल में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. इस बार कई टीमें नए कप्तान के साथ मैदान में उतरने वाली हैं. आज हम ऐसी पांच टीमों की सूची लेकर आए हैं जो नए कप्तान के साथ आईपीएल 2024 में उतरने जा रही हैं। इनमें से एक टीम का कप्तान इस बार का सबसे युवा कप्तान होगा.
1. मुंबई इंडियंस
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने लंबे समय तक मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की कप्तानी की है. उनकी कप्तानी में टीमें पांच बार चैंपियन भी बनी हैं. लेकिन इस बार टीम ने कुछ और ही फैसला लिया है. इस साल मुंबई फ्रेंचाइजी ने हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को अपनी टीम में शामिल किया है और उन्हें कप्तानी सौंपने का फैसला किया है. यह टीम के लिए एक बड़ा कदम है. अब देखना यह होगा कि हार्दिक की कप्तानी में टीम आईपीएल 2024 (IPL 2024) में कैसा खेलती है.