These-Five-Tv-Actress-Said-Goodbye-To-The-Small-Screen-Left-Mumbai-And-Settled-Abroad

TV Actress:सपनों की मायानगरी मुंबई में हर कोई अपनी किस्मत आजमाने के लिए आता है। किसी के सपने सच हो जाते हैं और वह कुछ ही समय में राज करने लग जाता हैं तो कुछ को इसके लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती हैं। आज हम आपको छोटे पर्दे की ऐसी ही कुछ एक्ट्रेसेस (TV Actresses) के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने टीवी की दुनिया में खूब कामयाबी हासिल की और घर-घर अपनी पहचान बनाई। लेकिन कुछ समय बाद ये एक्ट्रेसेस अचानक इंडस्ट्री के साथ-साथ मुंबई शहर छोड़ विदेश में सेटल हो गई और छोटे पर्दे को पूरी तरह अलविदा कह दिया।

1.वृषिका मेहता

ये रिश्ता क्या कहलाता है शो की एक्ट्रेस (TV Actresses) वृषिका मेहता (Vrushika Mehta) ने साल 2023 में सौरभ घेड़िया से शादी की। शादी के बाद एक्ट्रेस ने टीवी की दुनिया को अलविदा कह दिया और अपने पति के साथ कनाडा में शिफ्ट हो गईं।