2.दलजीत कौर
टीवी की फेमस एक्ट्रेस (TV Actresses) दलजीत कौर (Dalljieet Kaur) ने भी खूब नाम कमाया। उन्होंने एक्टर शालीन भनोट संग शादी की थी। जिनसे इनका रिश्ता खूब विवादों में रहा। शादी के कुछ साल बाद दोनों का डिवोर्स हो गया। जिसके बाद दलजीत से निखिल पटेल संग दूसरी शादी रचा ली। शादी के बाद दलजीत अपने पति के साथ केन्या में रहती हैं।