These-Five-Tv-Actress-Said-Goodbye-To-The-Small-Screen-Left-Mumbai-And-Settled-Abroad

3.मिहिका वर्मा

छोटे पर्दे की पॉपुलर एक्ट्रेस (TV Actresses) मिहिका वर्मा (Mihika Verma) ने सीरियल ‘ये हैं मोहब्बतें’ से घर-घर अपनी पहचान बनाई। फैंस उनके किरदार को काफी पसंद करते थे और उन्हें अन्य सीरियल्स में भी देखना चाहते थे। लेकिन मिहिका वर्मा ने आनंद कपाई संग शादी कर ली और टीवी की दुनिया को अलविदा कह दिया। मिहिका अपने पति के साथ यूएस में सेटल हो गई।