These-Five-Tv-Actress-Said-Goodbye-To-The-Small-Screen-Left-Mumbai-And-Settled-Abroad

4.श्वेता साल्वे

अपनी शानदार एक्टिंग और हुस्न से खुद को स्टैब्लिश वाली श्वेता साल्वे (Shewta Salve) बेहतरीन एक्ट्रेस (TV Actresses) रही हैं। उन्होंने कई टीवी सीरियल में काम किया और बॉलीवुड में भी कदम रखा। लेकिन उन्हें बड़े पर्दे पर वो कामयाबी नहीं मिल पाई। इसके अलावा श्वेता ने एक बार बिकनी में ग्लैमरस फोटो शूट करवाकर तहलका मचा दिया था। श्वेता ने साल 2012 में हरमीत सेठी के साथ सात फेरे लेकर उन्हें अपना हमसफर बना लिया। धीरे-धीरे एक्ट्रेस मनोरंजन की दुनिया से दूर हो गई। शादी के बाद श्वेता अपने पति के साथ गोवा में रहती हैं।