These-Five-Tv-Actress-Said-Goodbye-To-The-Small-Screen-Left-Mumbai-And-Settled-Abroad

5.डिंपी गांगुली

डिंपी गांगुली (Dimpy Ganguly) ने छोटे पर्दे के कई सीरियल्स में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया और एक्ट्रेस (TV Actresses) का टैग हासिल किया। लेकिन डिंपी गांगुली उस वक्त चर्चा में आई थीं,जब उन्होंने साल 2010 के दौरान रिएलिटी शो राहुल दुल्हनिया ले जाएंगे के जरिए राहुल महाजन से शादी की थी। दरअसल, यह राहुल महाजन का स्वयंवर था,जिसमें देशभर की तमाम लड़कियों से बातचीत करने के बाद उन्होंने डिंपी को अपना हमसफर चुना था।

लेकिन डिंपी के लिए यह सब किसी बुरे सपने से कम नहीं था। महज कुछ वक्त बाद ही उन्होंने राहुल महाजन से तलाक ले लिया। जिसके बाद उन्होंने दुबई बेस्ड बिजनेसमैन रोहित रॉय से शादी कर ली और दुबई में शिफ्ट हो गई।

ये भी पढ़ें: विराट कोहली जल्द ही करेंगे संन्यास का ऐलान, इस बड़ी वजह से नहीं खेलना चाहते क्रिकेट

IPL 2024 से पहले RCB के सबसे बड़े स्टार खिलाड़ी ने छोड़ा टीम का साथ, तो इस 24 साल के प्लेयर को फ्रेंचाइजी ने दिया मौका