Royal Rumble 2024: इस साल रॉयल रंबल 2024 (Royal Rumble 2024) काफी दिलचस्प होने वाला है। इस बड़े इवेंट के लिए रोमन रेंस, कोडी रोड्स, सीएम पंक समेत कई बड़े सुपरस्टार्स के परफॉर्म करने की पुष्टि हो चुकी है। इस टूर्नामेंट में मेंस और विमेंस रॉयल रंबल के साथ-साथ कई अन्य मैच भी धूम मचाएंगे। लेकिन इस बार कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जो इस बार रॉयल रंबल मिस कर सकते हैं। आज हम आपके लिए ऐसे पांच सुपरस्टार्स के नाम लेकर आए हैं जो इस साल रॉयल रंबल 2024 मिस कर सकते हैं।
1. सैथ रॉलिन्स
सैथ रॉलिन्स (Seth Rollins) के सर पर वर्तमान में वर्ल्ड हैवीवेट का ताज है. उन्होंने हाल ही में जिंदर महल के खिलाफ अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप डिफेंड की है। लेकिन उस मैच में रॉलिन्स के घुटने में चोट लग गई थी. अब ऐसा कहा जा रहा है की अगर रॉलिन्स अपने घुटनों की सर्जरी करानी पड़ी तो उन्हें पूरी तरह से ठीक होने में कम 4 से 6 हफ्तों का समय लग सकता है. ऐसे में वो अब Royal Rumble 2024 को मिस कर सकते हैं.