IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) में इस साल एक से बढ़कर एक खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया गया जिन्हें करोड़ो की मोटी रकम के साथ फ्रेंचाइजी ने शामिल किया लेकिन अब इन खिलाड़ियों का बल्ला पूरी तरह से खामोश है जिन्हें टीम में शामिल करने के बाद फ्रेंचाइजी बुरी तरह पछता रही है.
आज हम ऐसे ही एक खिलाड़ी की बात करने जा रहे हैं जो गली क्रिकेट खेलने लायक भी नहीं है. इसके बावजूद इस खिलाड़ी को इस सीजन फ्रेंचाइजी ने न केवल करोड़ों रुपए में खरीदा है बल्कि हर मैच में मौका मिल रहा है और वह इस मौके को इस्तेमाल करने में बुरी तरह नाकाम रहे है.
IPL 2025: गली क्रिकेट में खेलने लायक नहीं है ये खिलाड़ी
हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं चेन्नई सुपर किंग के खिलाड़ी राहुल त्रिपाठी है जो इस वक्त टीम के लिए बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए हैं. वैसे भी इस सीजन चेन्नई सुपर किंग को काफी ज्यादा संघर्ष करना पड़ रहा है और ऊपर से इस खिलाड़ी का खराब फार्म टीम को और भी ज्यादा चिंतित कर रहा है. यह ऐसे खिलाड़ी है जो इस सीजन में सबसे कम स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे हैं जो टीम के लिए बिल्कुल भी अच्छी बात नहीं है.
आईपीएल के हर मैच में मिल रहा मौका
आईपीएल 2025 (IPL 2025) में राहुल त्रिपाठी को चेन्नई सुपर किंग ने 3.40 करोड रुपए के मोटी रकम में खरीदा है, जबकि पिछले सीजन उनका बल्ला बुरी तरह खामोश रहा. अभी तक इस खिलाड़ी ने पहले मैच में मुंबई के खिलाफ दो रन, दूसरे मैच में आरसीबी के खिलाफ पांच रन और तीसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 23 रन की पारी खेली जो अभी तक अपनी पारी को एक बड़ी पारी में नहीं तब्दील कर पाए हैं. यही वजह है कि इस वक्त अपनी टीम के लिए बहुत बड़े बोझ बन चुके हैं.
ऐसा रहा आईपीएल में प्रदर्शन
इस सीजन (IPL 2025) से पहले राहुल त्रिपाठी ने आईपीएल में अच्छा खेल दिखाया था, जिस कारण उनसे एक अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की गई थी. राहुल त्रिपाठी आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद, राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स, राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल चुके हैं जिन्होंने अब तक 95 मुकाबले की 93 पारियों में 2236 रन बनाए हैं लेकिन इस सीजन उनका खराब स्ट्राइक रेट काफी ज्यादा चर्चा में छाया हुआ. पिछले सीजन भी वह 6 मैंचो में केवल 165 रन बना पाए थे और इस बार भी बुरी तरह फ्लॉप दिख रहे हैं.