Bcci

हर साल बीसीसीआई (BCCI) सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान करती है, जिसमें खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन के आधार पर ग्रेडिंग दी जाती है, जिस हिसाब से उन्हें सैलरी मिलती है. आज हम ऐसे ही कुछ टीम इंडिया के खिलाड़ियों की बात करने जा रहे हैं जो बिना एक भी मैच खेले करोड़ों रुपए कमा रहे हैं और मजबूरी में बीसीसीआई अब इन्हें पैसे देकर थक चुकी है.

जहां माना जा रहा है कि अब इन खिलाड़ियों का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होना तय है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय नहीं होने के कारण इन खिलाड़ियों पर बड़ा एक्शन लिया जा सकता है.

1.रजत पाटीदार

Bcci

पिछले साल बीसीसीआई (BCCI) ने इस खिलाड़ी को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के ग्रेड सी में रखा था जिन्होंने पिछले कैलेंडर वर्ष में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला. बेशक उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के पिछले संस्करण में शानदार प्रदर्शन किया और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज रहे लेकिन इसके बावजूद भी इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में उन्हें जगह नहीं मिली.

मौजूदा समय में रजत पाटीदार बीसीसीआई के केंद्रीय कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट की ग्रेड सी में शामिल हैं जिन्हें सालाना एक करोड रुपए सैलरी दी जाती है. भले ही यह खिलाड़ी मौजूदा समय में आरसीबी के कप्तान है लेकिन पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले हैं जिस कारण उनके हाथ से एक और मौका जा सकता है.

2.शार्दुल ठाकुर

Bcci

सार्दुल ठाकुर भी इस लिस्ट में शामिल है जो बीसीसीआई (BCCI) से करोड़ों रुपए ले रहे हैं. वैसे तो रणजी ट्रॉफी मे इस खिलाड़ी का प्रदर्शन शानदार रहा है. 33 वर्षीय शार्दुल ठाकुर जून में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा हो सकते हैं. इसके बावजूद भी इस बार वह सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर होंगे.

आपको बता दे कि सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के लिए पात्र होने के लिए एक खिलाड़ी को कम से कम तीन टेस्ट मैच या 8 वनडे या प्रति कैलेंडर वर्ष में 10 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने होते हैं तभी जाकर उन्हें कांट्रैक्ट लिस्ट में मौके मिलते हैं. इस खिलाड़ी को पिछले साल बीसीसीआई ने कांट्रेक्ट लिस्ट के ग्रेड सी में रखा था जिन्हें एक करोड रुपए सालाना मिल रहे थे लेकिन अब इनके ऊपर तलवार लटक रही है.

Read Also: बुढ़ापे में भी आग उगल रही हैं इस खिलाड़ी की गेंदें, अकेले के दम पर तोड़ी SRH की कमर