These-Indian-Players-Are-Ruining-Team-India-Gautam-Gambhir-Will-Never-Join-The-Playing-Xi-Again

Team India: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच इन दिनों 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। आपको बता दें, पहले मुकाबले की पहली पारी में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 46 रनों पर ही सिमट गई।

अब ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों के प्रदर्शन को लेकर सवाल खड़े हो रहे है। साथ ही टीम इंडिया (Team India) के प्लेइंग 11 में शामिल एक खिलाड़ी के प्रदर्शन को लेकर ऐसा माना जा रहा है की उनके लगातार खराब प्रदर्शन के चलते हेड कोच गौतम गंभीर जल्द ही उन्हे टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकते है।

किस खिलाड़ी को बाहर करेंगे गौतम गंभीर?

टीम इंडिया की नाक कटा रहा हैं ये भारतीय खिलाड़ी, गौतम गंभीर फिर कभी नहीं करेंगे प्लेइंग Xi में शामिल
Team India

हम टीम इंडिया (Team India) के जिस खिलाड़ी की बात कर रहें है वो कोई और नहीं बल्कि विकेटकीपर बल्लेबाज के एल राहुल है। आपको बता दें, गंभीर लगातार राहुल को मौके दे रहे है लेकिन वो इन मौकों का कोई फायदा नहीं उठा पा रहे है। राहुल पिछले वर्ल्ड कप के बाद से लगातार अपनी ख़राब फॉर्म से जूझ रहे है जिसकी वजह से ही उनको टीम से बाहर करने का निर्णय लिया जा सकता है। राहुल ने इस साल खेले 5 टेस्ट मैच की 7 परियों में 37 की औसत से 222 रन बनाये है।

वनडे में भी नहीं किया कुछ खास कमाल

टीम इंडिया की नाक कटा रहा हैं ये भारतीय खिलाड़ी, गौतम गंभीर फिर कभी नहीं करेंगे प्लेइंग Xi में शामिल
Team India

वो इन मैचों में एक भी शतक लगाने में सफल नहीं हुए है। जबकि इस दौरान उन्होंने सिर्फ 2 पचास लगाए है। जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 86 रन है। राहुल के टेस्ट ही नहीं बल्कि वनडे क्रिकेट में भी उनके आकंड़े कुछ ख़ास नहीं रहे है। राहुल ने इस साल खेले 2 वनडे मैचों में 15.50 की औसत से 31 रन बनाये है। जिसमें वो एक भी अर्धशतक और शतक नहीं लगा पाए है।

टीम से हो सकती है छुट्टी

टीम इंडिया की नाक कटा रहा हैं ये भारतीय खिलाड़ी, गौतम गंभीर फिर कभी नहीं करेंगे प्लेइंग Xi में शामिल
Team India

राहुल अगर इसी तरीके से ख़राब प्रदर्शन करते रहेंगे तो जल्द ही उनका टीम से पत्ता कट सकता है। कुछ खिलाडी लगातार डोमेस्टिक क्रिकेट में रनों का अम्बार लगा रहे है और टीम इंडिया (Team India) में अपनी जगह बनाने के लिए दावेदारी पेश कर रहे है। जिसमें सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, अभिमन्यु ईश्वरन और ऋतुराज गायकवाड़ रेस में सबसे आगे चल रहे है।

इसी के साथ हेड कोच गौतम गंभीर को लेकर यह रिपोर्ट्स आ रही है कि टीम इंडिया के हेड कोच केएल राहुल को न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के तीनों ही मुक़ाबले में खेलने का मौका दे सकते है।  अगर केएल राहुल इस टेस्ट सीरीज में अपने प्रदर्शन से प्रभावित कर पाने में नाकाम रहते है तो सेलेक्शन कमेटी से कहकर गौतम गंभीर उन्हें टेस्ट टीम से बाहर करने का फैसला कर सकते है।

साउथ इंडस्ट्री की इन 6 फिल्मों की वजह से पैसे वाले बने बैठे हैं सलमान खान, नहीं तो आज होते कंगाल

"