T20 World Cup 2024 : मौजूदा समय में खेले जा रहे टी20 विश्व कप 2024 में क्रिकेट फैंस को रोजाना एक से बढ़कर एक मुकाबले देखने को मिल रहे है,इस दौरान प्रशंसक बेहतरीन खेल का आनंद ले रहे है। इस दौरान फैंस के बीच उन खिलाड़ियों की खूब चर्चा हो रही है,जो मेगा ईवेंट के समाप्त होने के बाद टी20 फॉर्मेट से सन्यास का ऐलान कर सकते है। इस दौरान टीम इंडिया के दो धाकड़ खिलाड़ियों को लेकर भी कहा जा रहा है की वह टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के बाद सन्यास का ऐलान कर सकते है।
T20 World Cup 2024 के बाद सन्यास का ले सकते है ये खिलाड़ी

वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में सुपर-8 राउन्ड की शुरुआत हो चुकी है। फैंस को सुपर-8 में जबरदस्त खेल देखने को मिल रहा है,इस दौरान फैंस का यह कहना है की ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) और तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) इस टूर्नामेंट के बाद टी20 फॉर्मेट से सन्यास का ऐलान कर सकते है। जबकि फैंस का यह मानना है की दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी काक (Quinton De Kock) भी इस मेगा ईवेंट के बाद टी20 क्रिकेट से सन्यास का ऐलान कर सकते है।
टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी भी ले सकते है सन्यास

इस दौरान फैंस के बीच भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर भी यह बातचीत तेजी से की जा रही है की ये भारतीय खिलाड़ी भी टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के बाद टी20 क्रिकेट से सन्यास की घोषणा कर सकते है। अमेरिका तथा वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जा रहा मेगा ईवेंट इन दोनों धाकड़ खिलाड़ियों के लिए टी20 फॉर्मेट मैं अंतिम विश्व कप हो सकता है। हालांकि फैंस का यह कहना है की ये दोनों खिलाड़ी वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में खेलते रहेंगे।
ट्रेंट बोल्ट ने भी दिए सन्यास के संकेत

टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम का सफर ग्रुप चरण के बाद ही समाप्त हो गया है,जिसके बाद टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने अपने सन्यास के संकेत दिए है। उन्होंने यह स्वीकार किया था की यह उनका न्यूज़ीलैंड टीम के लिए अंतिम टी20 विश्व कप हो सकता है। हालांकि उन्होंने अभी तक आधिकारिक तौर पर सन्यास की घोषणा नही की है।
यह भी पढ़ें : ‘उसकी योजना और रणनीति दोनों….’ रोहित शर्मा की कप्तानी के दीवाने हुए एडम गिलक्रिस्ट, दिल खोलकर की तारीफ