These Players Can Become Part Of Team India'S Squad In Champions Trophy 2025

Champions Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के पास है, इस टूर्नामेंट का आयोजन अगले साल फरवरी और मार्च महीने में किया जाना है। अभी तक बीसीसीआई ने यह स्पष्ट नहीं किया है की भारतीय टीम इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान जाएगी या नहीं। इस दौरान फैंस के मध्य अभी से इस बड़े टूर्नामेंट को लेकर बड़ी तेजी से चर्चा की जा रही है। प्रशंसकों का यह मानना है की अगले साल होने वाले इस बड़े टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया (Team India) के दल में दो दिग्गज खिलाड़ियों की एंट्री हो सकती है।

Champions Trophy 2025 में इन दिग्गज खिलाड़ियों की होगी एंट्री?

Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025

पाकिस्तान की मेजबानी में अगले साल खेले जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम (Team India) को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। वनडे फॉर्मेट में खेले गए विश्व कप 2023 में टीम इंडिया ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई थी लेकिन टीम खिताब जीतने में असफल रही। अब यह कहा जा रहा है की 50 ओवर के फॉर्मेट में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया खिताब जीत सकती है।

इस बीच फैंस यह भी संभावना व्यक्त कर रहे है की टीम इंडिया के 38 वर्षीय दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी आर अश्विन को भारतीय टीम के दल में शामिल किया जा सकता है। उनके साथ-साथ तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की भी भारतीय टीम में वापसी हो सकती है।

यह भी पढ़ें;4 स्टार्स जिन्होंने TMKOC के प्रोड्यूसर से तंग आकर छोड़ा शो, लाखों रूपयों को लात मारकर बचाई अपनी जान

टीम को जीत दिलाने में होंगे सहायक

Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ खिलाड़ी आर अश्विन और भुवनेश्वर कुमार को लेकर ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है की  टीम प्रबंधन इन दोनों दिग्गज क्रिकेटरों को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए भारतीय टीम के दल में शामिल कर सकता है। यह दोनों खिलाड़ी आगामी टूर्नामेंट में टीम इंडिया को जीत दिलाने के लिए सहायक हो सकते है, भुवनेश्वर कुमार नई गेंद से कमाल करते हुए नजर आ सकते है, जबकि अश्विन गेंद और बल्ले दोनों से अच्छा योगदान दे सकते है।

वनडे में अच्छे रहे है आंकड़े

Team India
Team India

भारतीय टीम (Team India) के धाकड़ खिलाड़ी आर अश्विन (R Ashwin) और भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को लेकर यह कहा जा रहा है की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा हो सकते है। अगर हम इनके वनडे फॉर्मेट में आंकड़ों को देखे तो भुवनेश्वर कुमार के नाम 121 वनडे मैचों में 141 विकेट है, जबकि दूसरी ओर आर अश्विन के नाम 116 वनडे मैचों में 156 विकेट है।

यह भी पढ़ें; रविंद्र जडेजा की वजह से टीम इंडिया में एंट्री के लिए तरस रहे हैं ये 3 खिलाड़ी, सेलेक्टर्स नहीं दे रहे भाव

"