These Players Flopped As Soon As They Joined Team India
Team India

Team India: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज खत्म हो चुकी है। मगर सभी क्रिकेट फैंस का ध्यान इस समय ईरानी कप 2024 पर है, जो रणजी ट्रॉफी की चैंपियन मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच खेला जा रहा है। इसी बीच ईरानी कप (Irani Cup 2024) में खेल रहे एक धाकड़ खिलाड़ी को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में मौका दिए जाने की चर्चा चल रही थी। हालांकि, अब उनके घटिया प्रदर्शन को देख चयनकर्ता अपना मन बदल सकते हैं।

फ्लॉप हुआ यह खिलाड़ी

Irani Cup 2024
Irani Cup 2024

लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल विहारी बाजपेयी इकाना स्टेडियम में ईरानी कप के मुकाबले में मुंबई के खिलाफ रेस्ट ऑफ इंडिया की कप्तानी कर रहे रुतुराज गायकवाड़ बुरी तरह से फ्लॉप हुए हैं। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 537 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया है। इसके जवाब में कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के रूप में रेस्ट ऑफ इंडिया को पहला झटका महज 40 रन के स्कोर पर लगा गया। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 27 गेंदों पर एक चौके की मदद से महज 9 रन बनाए।

यह भी पढ़ें: बाबर आजम की जगह 16 साल का खिलाड़ी बना नया कप्तान, क्रिकेट जगत में पाकिस्तान टीम का बनकर रह गया मजाक

Team India से होंगे बाहर?

Ruturaj Gaikwad
Ruturaj Gaikwad

दरअसल, पिछले कुछ दिनों से मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि रुतुराज गायकवाड़ को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिए सलामी बल्लेबाज के विकल्प के रूप में टीम इंडिया (Team India) में जगह दी जा सकती है। मगर इस खराब प्रदर्शन के बाद अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयनसमिति उन्हें मौके देने के पहले एक बार फिरसे जरूर विचार करेगी।

अहम हैं आगामी सीरीज

Team India
Team India

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज 16 अक्टूबर से 5 नवंबर तक खेली जाएगी। कीवी टीम यह श्रृंखला खेलने भारत दौरे पर आएगी। इसके बाद रोहित एंड कम्पनी को 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज खेलने ऑस्ट्रेलिया जाना है। टीम इंडिया (Team India) कंगारुओं के खिलाफ पिछले एक दशक ने कोई टेस्ट श्रृंखला नहीं हारी है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को लगातार दो बार उनके ही घर में टेस्ट सीरीज में हराया है। ऐसे में भारत अपने इस जीत के सिल-सिले को बरक़रार रखना चाहेगा।

यह भी पढ़ें: महीने में 1 बार नहाता है ये भारतीय क्रिकेटर, साथी खिलाड़ी भी बदबू सूंघकर भागते हैं कोसो दूर

"