BCCI Central Contract: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन (Ishan Kishan) एक साल से भी ज्यादा समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं जिन्हें बीसीसीआई की बात को नजरअंदाज करना इतना भारी पड़ गया कि उन्हें केंद्रीय कॉन्ट्रैक्ट (BCCI Central Contract) से ही बाहर का रास्ता दिखा दिया गया और अभी भी उनकी वापसी मुश्किल नजर आ रही है.
एक तो उनके प्रदर्शन में वह धार नहीं दिख रही और दूसरी सबसे बड़ी वजह यह है कि उनकी जगह पर लगातार ऋषभ पंत और ध्रुव जुड़ैल जैसे खिलाड़ियों को टीम इंडिया में विकेटकीपर के रूप में मौके दिए जा रहे हैं, जो शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके अलावा संजू सैमसन और जितेश शर्मा भी बेहतरीन विकल्प मौजूद है जिस कारण इस खिलाड़ी की मुश्किलें बढ़ चुकी है.
Ishan Kishan को नहीं मिलेगी सेंट्रल कांट्रैक्ट में जगह
इशान किशन (Ishan Kishan) को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में जगह पाने के लिए काफी लंबा इंतजार करना पड़ सकता है, क्योंकि अभी तक वो वैसा कारनामा नहीं कर पाए हैं जिससे उनकी सेंट्रल कांट्रैक्ट (BCCI Central Contract) में वापसी हो और ना ही मैनेजमेंट उनके प्रदर्शन से खुश है नवंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 मैच में आखिरी बार उन्होंने टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया था. इशान किशन ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 61 मैच खेलते हुए 1807 रन बनाए हैं, जहां दो टेस्ट में 78 रन, 27 वनडे में 933 रन और 32 टी-20 में 796 रन शामिल है.
श्रेयस अय्यर समेत इन खूंखार खिलाड़ियों की वापसी
चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के लिए श्रेयस अय्यर ने जिस तरह का कमाल दिखाया है और फिर आईपीएल में वह जैसे बल्लेबाजी कर रहे हैं ऐसे में सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (BCCI Central Contract) में उन्हें वापस लाए जाने की संभावना है और केवल अय्यर ही नहीं बल्कि कई खिलाड़ियों को फायदा हो सकता है जहां इंग्लैंड टी-20 सीरीज के उप कप्तान बने अक्षर पटेल को ग्रुप बी से ए में प्रमोट किया जा सकता है. साथ ही साथ यशस्वी जयसवाल भी प्रमोट हो सकते हैं. इसके अलावा आकाशदीप, नीतीश कुमार रेड्डी और सरफराज खान जैसे खिलाड़ियों की भी लॉटरी लग सकती है.
सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को लेकर ये है नियम
बीसीसीआई के नियम अनुसार केंद्रीय कॉन्ट्रैक्ट (BCCI Central Contract) उन खिलाड़ियों को दिया जाता है जिन्होंने एक सत्र में तीन टेस्ट मैच या आठ वनडे या 10 टी-20 मैच खेले हो. इस मानदंड को पूरा करने पर खिलाड़ी रिटेनरशिप के लिए पात्र हो जाते हैं.
Read Also: IPL के लिए अपना देश छोड़ रहा है ये पाकिस्तानी खिलाड़ी, अगले सीजन से इस फ्रेंचाइजी के लिए मचाएगा धमाल