Team India: आमतौर पर किसी भी युवा खिलाड़ी के लिए इंटरनेशनल लेवल पर भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने का सपना होता है। लेकिन उनमें से चुनिंदा खुश क़िस्मत खिलाड़ियों को ही टीम इंडिया (Team India) को रिप्रेजेंट करने का मौका मिलता है। जबकि कुछ खिलाड़ी ऐसे भी होते हैं, जो शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद अपने मौके के लिए तरसते रहते हैं।
इन खिलाड़ियों में कुछ ऐसे भी होते हैं, जो भारत छोड़कर दूसरे देश की टीम के लिए खेलना शुरू कर देते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको भारत के उन खिलाड़ी के बारे में बताएंगे जो अपना देश छोड़ अमेरिका की टीम में शामिल हो गए है।
अमेरिका टीम में शामिल हुए भारत के ये खिलाड़ी
1. मोनांक पटेल
अमेरिका टीम में शामिल होने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में सबसे पहले टीम के कप्तान मोनांक पटेल का ही नाम आता है। आपको बता दें,दाएं हाथ के इस बल्लेबाज का जन्म अहमदाबाद में हुआ था। चूंकि, उन्हें भारत (Team India) के लिए खेलने के ज्यादा मौके नहीं मिले जिस वजह से पटेल ने 2016 में अमेरिका के न्यू जर्सी की तरफ रूख किया।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट से बाहर हुए मोहम्मद सिराज, 2 टेस्ट मैच खेलने वाला खिलाड़ी करेगा रिप्लेस
2. हरमीत सिंह
साल 2012 अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले हरमीत सिंह की किस्मत ने भी उनका साथ नहीं दिया। क्योंकि शानदार प्रदर्शन के बाबजूद भी उन्हें भारत की सीनियर टीम (Team India) में जगह नहीं मिली। जिसके बाद मुंबई के इस खिलाड़ी ने अमेरिका का रूख किया और आज के दौर में अमेरिका की नेशनल क्रिकेट टीम के लिए अपना योगदान दे रहे हैं।
3. सौरभ नेत्रवलकर
अमेरिका की टीम में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रवलकर भी भारतीय मूल के हैं। आपको बता दें, सौरभ भारत (Team India) के लिए अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप खेल चुके हैं, लेकिन मुंबई में जन्में तेज गेंदबाज के लिए आगे की राह आसान नहीं थी। कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की डिग्री रखने वाले सौरभ को कॉर्नेल विश्वविद्यालय से एमएस करने के लिए स्कॉलरशिप मिली थी।
हालांकि, उन्होंने अपने अंदर के क्रिकेट को कभी मरने नहीं दिया। वह अमेरिका के सभी लोकल टूर्नामेंट में खेलते रहे ताकि एक दिन टीम में जगह मिल जाए। आज की तारीख में वह एक क्रिकेटर के अलावा ऑरेकल कंपनी में बतौर सीनियर मेंबर काम भी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 ODI के लिए 15 भारतीय खिलाड़ियों का नाम फ़ाइनल, रोहित-विराट का कटा पत्ता!