Champions Trophy 2025 : 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होगा, जिसकी मेजबानी पाकिस्तान करेगी। वहीं रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम अपने सारे मुकाबलें दुबई में खेलती हुई नजर आएगी। अगर टीम इंडिया सेमीफाइनल और फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई में करती है तो अपने फाइनल मैच में भी दुबई में खेलेगी। इस बीच फैंस यह संभावना व्यक्त करते हुए नजर आ रहे है की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल नहीं बल्कि भारतीय टीम के अन्य खिलाड़ी ओपनिंग करते हुए दिख सकते है।
Champions Trophy 2025 : गिल नहीं करेंगे ओपनिंग?
विश्व कप 2023 के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ओपनिंग करते हुए दिखाई दिए थे। इस दौरान दोनों खिलाड़ियों की जोड़ी ने कमाल का प्रदर्शन किया था। हालांकि श्रीलंका सीरीज में शुभमन कुछ खास नहीं कर सके थे, वहीं टेस्ट फॉर्मेट में भी उनका मौजूदा फार्म कुछ खास नहीं रहा है।
यह स्टार खिलाड़ी होगा टीम का ओपनर?
टीम इंडिया (Team India) के स्टार क्रिकेटर शुभमन गिल (Shubman Gill) ओपनिंग से बाहर हो सकते है। प्रशंसकों द्वारा इस तरह की संभावना व्यक्त की जा रही है, इस दौरान प्रशंसकों का यह कहना है कि स्टार क्रिकेटर केएल राहुल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में भी ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते है। स्टार क्रिकेटर मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की शृंखला में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है।
यशस्वी जायसवाल बन सकते है बैकअप
टीम इंडिया (Team India) के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) भी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में एक ओपनिंग के विकल्प हो सकते है। हालांकि धाकड़ खिलाड़ी ने वनडे फॉर्मेट में अभी तक डेब्यू नहीं किया है, ऐसे में उन्हे इस बड़े टूर्नामेंट में बैकअप ओपनर बनाया जा सकता है। टी20 विश्व कप 2024 के दौरान भी यशस्वी जायसवाल भारतीय टीम के स्क्वाड का हिस्सा थे, हालांकि इन्हे किसी भी मुकाबलें में भारतीय टीम के स्क्वाड में जगह नहीं मिली।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6,6,6,4,4,4… जमकर गरजा बेबी एबी का बल्ला, टी20 में 35 बॉल पर ठोका शतक, जड़ डाले कुल 162 रन