Team India : इस समय में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की शृंखला का चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउन्ड पर खेला जा रहा है। इस मैच के बीच कुछ भारतीय खिलाड़ियों को लेकर खूब बातचीत की जा रही है, जो भारतीय मूल के होने के बाद भी टीम इंडिया (Team India) को छोड़कर अन्य देश की टीमों के लिए खेलते हुए नजर आते है। आगे हम ऐसे ही 3 खिलाड़ियों को लेकर बड़ी तेजी से बातचीत नजर आ रहे है।
1. सौरभ नेत्रवल्कर
भारतीय मूल के क्रिकेटर सौरभ नेत्रवल्कर ने टी20 विश्व कप 2024 के दौरान संयुक्त राज्य अमेरिका की टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए धाकड़ खिलाड़ी ने कमाल की गेंदबाजी की। उन्हे अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सबको खूब प्रभावित किया था। साल 2010 में इन्होंने टीम इंडिया (Team India) के लिए अन्डर-19 वर्ल्ड कप खेला था लेकिन बाद में अमेरिका चले गए और अब वहीं से क्रिकेट खेलते हुए नजर आते है।
2.रचिन रविंद्र
न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) के लिए खेलने वाले स्टार क्रिकेटर रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) भी भारतीय मूल के क्रिकेटर है, धाकड़ खिलाड़ी के पिता बेंगलुरू के रहने वाले थे लेकिन बाद में यह न्यूज़ीलैंड चले गए। रचिन ने न्यूज़ीलैंड के लिए ही क्रिकेट खेलना जारी रखा। टीम इंडिया (Team India) के विरुद्ध हाल ही में खेली गई शृंखला में स्टार खिलाड़ी ने बल्ले से शतकीय पारी भी खेली।
यह भी पढ़ें: बिग बॉस 18 के घर में करणवीर और चुम ने बाथरूम का दरवाजा बंद किया रोमांस, VIDEO हुआ वायरल
3. एजाज पटेल
न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) के ही स्टार स्पिन गेंदबाज एजाज पटेल (Ajaz Patel) भी भारतीय मूल के क्रिकेटर है, उनका जन्म मुंबई में हुआ था। हालांकि बाद में वह न्यूज़ीलैंड चले गए और वहीं से अब क्रिकेट खेलते हुए नजर आते है। साल 2021 में खेली गई टेस्ट शृंखला के दौरान एजाज पटेल ने भारत के खिलाफ मुंबई टेस्ट मैच में एक पारी में 10 विकेट लेकर ऐतिहासिक रिकार्ड दर्ज किया था। वहीं हाल ही में खेली गई शृंखला के दौरान भी टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाजों को खूब परेशान किया था।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6,6,6,4,4,4… जमकर गरजा बेबी एबी का बल्ला, टी20 में 35 बॉल पर ठोका शतक, जड़ डाले कुल 162 रन