These-Players-Of-Team-India-Are-Scattered-By-The-Pride-Of-Money-Money-Matters-More-To-Them-Than-The-Country

Team India: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस टेस्ट सीरीज के दौरान बीसीसीआई (BCCI) ने अपनी नई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट की घोषणा की है। इस लिस्ट से कई खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. इन खिलाड़ियों के लिए देश से ज्यादा अहम है पैसा. आज हम आपको टीम इंडिया (Team India) के तीन ऐसे खिलाड़ियों के नाम बताने जा रहे हैं जिनके लिए पैसा ही सब कुछ है। अब इन खिलाड़ियों के लिए पैसा ही सब कुछ बन गया है. आइये जानते हैं इन खिलाड़ियों के बारे में.

Team India के इन खिलाड़ियों में आ गया है घमंड

Team India

दरअसल, बीसीसीआई (BCCI) की ओर से जारी नई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और ईशान किशन (Ishan Kishan) को बाहर कर दिया गया है. दोनों बल्लेबाजों ने बोर्ड के निर्देशों की अनदेखी की और घरेलू क्रिकेट नहीं खेला. दोनों खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट को छोड़कर आईपीएल की तैयारी में जुटे हुए थे. हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) भी इन्हीं खिलाड़ियों में से एक हैं. हालांकि, उन्हें कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर नहीं किया गया है. आपको बता दें कि इन खिलाड़ियों ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट को नजरअंदाज कर अपना पूरा फोकस आईपीएल पर लगा रखा है.

BCCI कर सकती है नजर अंदाज

Team India

बीसीसीआई (BCCI) द्वारा जारी निर्देशों का पालन नहीं करने का खामियाजा श्रेयस अय्यर (Shreays Iyer) और ईशान किशन (Ishan Kishan) को भुगतना पड़ा है. दोनों खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया गया है. ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों के लिए टीम में वापसी करना मुश्किल हो सकता है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि अगर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) वाइट बॉल घरेलू क्रिकेट नहीं खेलते हैं तो उन्हें कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से भी बाहर होना पड़ सकता है. ऐसे में ये उनके लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है.

यह भी पढ़ें: IPL 2025 में इस खिलाड़ी के लिए होने वाली हैं नीता अंबानी-काव्या मारन और प्रीति जिंटा की लड़ाई, तीनों ही 50 करोड़ तक में खरीदने को तैयार

गौतम गंभीर ने नरेंद्र मोदी का छोड़ दिया साथ, तो अब 2011 वर्ल्ड कप विजेता टीम का ये खिलाड़ी करेगा बीजेपी में एंट्री?

"