These Players Of Team India Have Got Hair Transplant Done
Team India

Team India: इंसानों के शरीर का हर एक हिस्सा बेहद जरुरी होता है। हाथों के नाखूनों से लेकर सिर पर उगे बाल सभी महत्वपूर्ण होते हैं। मगर तेजी से बदलती मानव संभ्यता और रहन सहन के कारण इंसानों के शरीर में भी बदलाव आ रहे हैं। 30 साल की उम्र में ही पुरुषों को सीरियस हेयर फॉल का सामना करना पड़ा रहा है।

टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी भी इस परेशानी से अछूते नहीं हैं। आइये आज हमारे इस खास आर्टिकल के जरिए जानते हैं कि किन भारतीय खिलाड़ियों ने अपने गंजेपन को दूर करने के लिए हेयर ट्रांसप्लांट या दूसरी तकनीकों की सहायता ली है।

विराट कोहली ने करवाई सर्जरी

Virat Kohli
Virat Kohli

टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते हैं। मगर बाल झड़ने की समस्या से वे भी खुद को नहीं बचा सके। साल 2016 में उन्हें हेयरफॉल शुरू हुआ, जिसके बारे में उन्होंने एक शो में खुलकर बात की थी। इतना ही नहीं कोहली ने इससे बचने के लिए 2015 में सर्जरी भी करवाई थील

सिर्फ कोहली ही नहीं महान भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी अपना हेयर ट्रांसप्लांट करवा चुके हैं। यह बात उनकी पुरानी तस्वीरों को देखकर स्पष्ट हो जाती है।

यह भी पढ़ें : दलीफ ट्रॉफी में फ्लॉप हुए केएल राहुल ने लिया संन्यास का फैसला, इस दिन खलेंगे अपना आखिरी विदाई मैच

दादा को भी लेनी पड़ी मदद

Virender Sehwag
Virender Sehwag

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी अपने गंजेपन को छुपाने के लिए लम्बे समय तक विग का सहारा लिया। मगर 2019 में उन्होंने पक्का समाधान करने के इरादे से हेयर ट्रांसप्लांट करवाया था। वहीं, भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी हेयर ट्रांंसप्लांट करवा चुके हैं। उन्होंने 2008 में ही हेयर ट्रांसप्लांट करवाया था। आप उनकी पुरानी तस्वीरें में गंजापन साफ़ देख सकते हैं।

मोहम्मद शमी

Mohammed Shami
Mohammed Shami

टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी पिछले कुछ समय से हेयरफॉल की दिक्कत से जूझ रहे थे। उनकी कई तस्वीरें इंटरनेट पर उपलब्ध हैं, जिनमें उनका गंजापन झलक रहा है। ऐसे में एशिया कप 2023 से पहले शमी ने हेयर ट्रांसप्लांट करवाया। अब अक्सर शमी अपनी नई हेयर स्टाइल के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हैं।

यह भी पढ़ें : स्कूल टीचर के बेटे ने काटा गदर, शमी-बुमराह-सिराज के तोड़े रिकॉर्ड, सिर्फ इतनी गेंदों में चटकाए 7 विकेट

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...