These Players, Who Showed Good Performance In The World Cup 2023, Submitted Their Claim For 'Player Of The Month'.
These players, who showed good performance in the World Cup 2023, submitted their claim for 'Player of the Month'.

World Cup 2023: इस समय आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में हिस्सा लेने दुनिया की 10 बेस्ट क्रिकेट टीमें और उनके सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी भारत आए हुए हैं, जहाँ वे अपने खेल से सभी का मनोरंजन कर रहे हैं। मगर इनमें से कुछ खिलाड़ी लगभग हर मुकाबले में कमाल दिखा रहे हैं। ऐसे ही चुनिंदा प्लेयर्स को सम्मानित करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने उन्हें अक्टूबर माह के लिए ‘प्लेयर ऑफ़ द मंथ’ नॉमिनेट किया है। इनमें से एक खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका, एक न्यूजीलैंड और एक खिलाड़ी टीम इंडिया से है। आइये आपको बताते हैं कि कौन हैं ये खिलाड़ी और वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में इनका प्रदर्शन कैसा रहा है।

यह भी पढ़ें: जानें कब और कहाँ होगा भारत-पाकिस्तान का वर्ल्ड कप 2023 का सेमीफाइनल मुकाबला

‘POM’ के लिए इन खिलाड़ियों को किया गया है नॉमिनेट

Quinton De Kock
Quinton De Kock

आईसीसी ने अक्टूबर माह के लिए प्लेयर ऑफ़ द मंथ के लिए पिछले महीने शानदार प्रदर्शन दिखाने वाले तीन खिलाड़ियों को चुना है। भारतीय दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के अलावा दक्षिण अफ्रीका के ओपनर क्विंटन डी कॉक और न्यूजीलैंड के रचिन रवीन्द्र को इस ख़िताब के लिए नॉमिनेट किया गया है। आइये आपको बताते हैं कि इस तीनों खिलाड़ियों ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में अब तक कैसा प्रदर्शन किया है।

जसप्रीत बुमराह : टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में अब तक खेले 8 मैचों में 15.43 की औसत और 3.65 के इकॉनमी रेट से रन खर्च करते हुए 15 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 4/39 रहा।

क्विंटन डी कॉक : दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने इस वर्ल्ड कप के बाद सन्यांस लेने के ऐलान कर दिया है। मगर इस टूर्नामेंट में उन्होंने जबरदस्त बल्लेबाजी की है। वे फ़िलहाल वर्ल्ड कप 2023 के टॉप रन स्कोरर हैं। उन्होंने 8 मुकाबलों में 68.75 की औसत और 111.33 के स्ट्राइक रेट से 550 रन बनाए हैं। इस दौरना डी कॉक के बल्ले से 4 शतक निकले हैं।

रचिन रविंद्र : न्यूजीलैंड का यह युवा खिलाड़ी इस वर्ल्ड कप (World Cup 2023) की सबसे बड़ी सनसनी रहा है। उन्होंने वर्ल्ड कप में खेलने से पहले केवल 12 इंटरनेशनल एकदिसवीय मैच खेले थे। मगर फिर भी उनका प्रदर्शन काफी परिपक्व नजर आया। रचिन ने अब तक खेले 8 मैचों में 74.71 की औसत से 523 रन बनाए हैं। इसमें 3 शतकीय और 2 अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं। साथ ही रचिन वर्ल्ड कप 2023 के तीसरे टॉप रन स्कोरर हैं।

यह भी पढ़ें: VIDEO: केशव महाराज की गेंद के आगे शुभमन गिल के फूले हाथ-पांव, पलक झकपते ही हुए क्लीन बोल्ड

"