01.) तिलक वर्मा

विराट कोहली (Virat Kohli) ने भारतीय टीम के लिए और भारतीय क्रिकेट के लिए जो किया है वह अद्भुत है और यथार्थ सत्य भी है। जिसको कोई झुकला नहीं सकता है। विराट कोहली के कई ऐसे रिकॉर्ड्स ऐसे हैं, जिन्हें भविष्य में कोई भी बल्लेबाज तोड़ नहीं सकता है। ऐसे में उनकी जगह लेने वाला कोई खिलाड़ी उन्हीं की तरह रन बरसाने वाला हो तो ही टीम के लिए उचित है। इसी कारण हमारी इस लिस्ट में पहले नंबर पर नाम 20 वर्षीय युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) का है।
जिन्होंने अपनी डेब्यू सीरीज में बहुत आकर्षक प्रदर्शन किया है और वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पांच T20 मुकाबले में उन्होंने मिडिल ऑर्डर पर बल्लेबाजी करते हुए भी 173 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 140 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। आईपीएल में भी उनका रिकॉर्ड बहुत बढ़िया रहा है, यही कारण है कि तिलक वर्मा नंबर तीन की पोजीशन के लिए सबसे बेस्ट है।
इसे भी पढ़ें:- ‘अच्छी है और अभी हमें..’ भारतीय एंकर को ये बात कह बुरे फंसे बाबर आजम, सोशल मीडिया पर इंडियन फैंस ने उड़ाई धज्जियां