T20 World Cup 2024 : वेस्टइंडीज तथा अमेरिका की धरती पर आयोजित किए गए टी20 विश्व कप 2024 में प्रत्येक मैच में जबरदस्त रोमांच देखने को मिल रहा है। सबसे बड़ी बात की इस टूर्नामेंट में कई छोटी टीमों ने अपने से मजबूत टीमों के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपने से मजबूत टीमों को पराजित किया है। उन टीमों में से कुछ टीमें रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम के खिलाफ भी दो-दो हाथ करेंगी। आगे हम उन टीमों के बारें में विस्तार से बताने वाले है…
1.संयुक्त राज्य अमेरिका
टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में वेस्टइंडीज के साथ मेजबानी कर रही संयुक्त राज्य अमेरिका की टीम ने 6 जून को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में हैरतअंगेज प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल कर लिया। बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान की टीम अमेरिका की टीम से बहुत मजबूत मानी जाती है लेकिन मेगा ईवेंट में टीम को हार का सामना करना पड़ा। अमेरिका की टीम में कई भारतीय मूल खिलाड़ी शामिल है जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया। 12 जून को मेजबान अमेरिका रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम के खिलाफ भी खेलेगी।
यह भी पढ़ें : टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, रोहित शर्मा फिर से हुए चोटिल, टी20 वर्ल्ड कप 2024 से होंगे बाहर!
2.कनाडा
कनाडा क्रिकेट टीम (Canada Cricket Team) ने भी मौजूदा समय में खेले जा रहे टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। अपने से मजबूत आयरलैंड को 12 रन से शिकस्त देकर कनाडा की टीम चर्चा का विषय बनी हुई है। कनाडा की टीम में भी भारतीय मूल के खिलाड़ी है और मेगा ईवेंट में 15 जून को भारत की टक्कर कनाडा से होगी।
3.अफगानिस्तान
टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में अफगानिस्तान की टीम ने भी एक बड़ा उलटफेर किया है। टीम ने अपने से मजबूत और टी20 विश्व कप 2021 की उपविजेता टीम न्यूज़ीलैंड को हरा दिया है। इस मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 159 रन बनाए थे और बाद में गेंदबाजी में कमाल करते हुए स्टार क्रिकेटरों से भरी हुई टीम को 75 रन पर ऑल आउट कर मैच को 84 रनों से जीत लिया। अफगानिस्तान में कोई भारतीय मूल का खिलाड़ी नहीं है लेकिन ये टीम आगामी चरण में टीम इंडिया को टक्कर दे सकती है।