IPL Auction 2024: आईपीएल 2024 (IPL 2024) की नीलामी दुबई में शुरू हो गई है. सभी 10 टीमें खिलाड़ियों पर जमकर बोली लगा रही हैं. आईपीएल ऑक्शन 2024 (IPL Auction 2024) में 333 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने आईपीएल इतिहास के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने उन्हें 24.75 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है. लेकिन कई बड़े सितारे ऐसे हैं जो इस आईपीएल में अनसोल्ड रह गए हैं. इस आईपीएल नीलामी में उन्हें किसी भी टीम ने शामिल नहीं किया है.
IPL Auction 2024 में नहीं बिके ये खिलाड़ी
आईपीएल नीलामी 2024 में सभी फ्रेंचाइजी अपनी टीम पूरी करने के लिए बोली लगा रही हैं। लेकिन कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन पर किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई. ये खिलाड़ी पहले भी आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं. इसके बावजूद किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन्हें अपनी टीम में शामिल करने का फैसला नहीं किया है.
रिले रोसौव (बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये)
करुण नायर (बेस प्राइस 50 लाख रुपये)
स्टीवन स्मिथ (बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये)
मनीष पांडे (बेस प्राइस 50 लाख रुपये)
फिल साल्ट (बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये)
जोश इंगलिस (बेस प्राइस 2 करोड़)
कुसल मेंडिस (बेस प्राइस 50 लाख रुपये)
लॉकी फर्ग्यूसन (बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये)
जोश हेज़लवुड (बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये)
आदिल रशीद (बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये)
वकार सलामखिल (बेस प्राइस 50 लाख रुपये)
अकील होसेन (बेस प्राइस 50 लाख)
ईश सोढ़ी (बेस प्राइस 75 लाख रुपये)
तबरेज़ शम्सी (बेस प्राइस 50 लाख रुपये)
मुजीब उर रहमान (बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये)
IPL Auction 2024 में टूटे सारे रिकॉर्ड
मिचेल स्टार्क (24.75 करोड़ रुपये) और पैट कमिंस (20.5 करोड़ रुपये) ने इंडियन प्रीमियर लीग नीलामी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। स्टार्क 2015 के बाद से आईपीएल में नहीं खेले हैं. इसके बावजूद कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ रुपये की बड़ी बोली लगाकर उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट कप्तान कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.5 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड कीमत पर खरीदा। इस बीच, चेन्नई सुपर किंग्स ने डेरिल मिशेल पर पैसा खर्च किया और न्यूजीलैंड के खिलाड़ी को 14 करोड़ रुपये में खरीदा। भारत के हर्षल पटेल 11.75 करोड़ रुपये में तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे, उन्हें पंजाब किंग्स ने खरीदा। वहीं हाल ही में क्रिकेट वर्ल्ड कप के स्टार रचिन रवींद्र को सीएसके ने 1.8 करोड़ रुपये में खरीदा.
यह भी पढ़ें: फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, टीम इंडिया में 6 महीने बाद इस खिलाड़ी की वापसी, अफ्रीका के लिए भरी उड़ान