ब्रेकिंग: तीसरे वनडे से पहले Team India को लगा झटका, ये 4 खिलाड़ी आखिरी मैच से पहले हुए टीम से बाहर
ब्रेकिंग: तीसरे वनडे से पहले Team India को लगा झटका, ये 4 खिलाड़ी आखिरी मैच से पहले हुए टीम से बाहर

Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेली जा रही है। श्रंखला का आखिरी व अंतिम मुकाबला बुधवार 27 सितंबर को खेला जाएगा। टीम इंडिया (Team India) सीरीज में 2-0 से आगे है। ऐसे में उनके लिए यह मुकाबला महज ऑपचारिकता वाला होगा। बता दें कि इस मैच में रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे खिलाड़ी जो पहले दो वनडे में टीम में नहीं थे, उनकी वापसी होगी। वहीं कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिनको अंतिम मैच में आराम दिया जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया का सूपड़ा साफ करने उतरेगी Team India

Ind Vs Aus 3Rd Odi
Ind Vs Aus 3Rd Odi

राजकोट में 27 सितंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की टीमें एक दूसरे के खिलाफ तीसरे वनडे में आमने-सामने होगी। टीम इंडिया (Team India) श्रंखला को पहले ही अपने नाम कर चुकी है। ऐसे में वह सीरीज में 3-0 की बढ़त लेकर ऑस्ट्रेलिया का सूपड़ा साफ करने उतरेगी। दूसरी तरफ कंगारुओं का प्रयास होगा कि वह आखिरी मुकाबला जीतकर श्रंखला में अपना सम्मान बचा सकें। विश्व कप की तैयारियों के लिहाज से यह आखिरी मुकाबला काफी महत्वपूर्ण होने वाला है।

यह भी पढ़ें: विश्व क्रिकेट में हैं नंबर 1 बल्लेबाज, लेकिन पढ़ाई में कैसे थे पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म, जानिए कहां तक की हैं उन्होंने शिक्षा

ये खिलाड़ी नहीं होंगे आखिरी वनडे का हिस्सा

Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) विश्व कप से पहले आखिरी बार किसी द्विपक्षीय सीरीज के मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी वनडे खेलने उतरेगी। इस मैच में पहले दो वनडे से बाहर रहे खिलाड़ियों जैसे रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli), कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह की टीम इंडिया (Team India) में वापसी होगी। वहीं खबरें ऐसी आ रही हैं कि सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर के बाद अब तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी व ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को आखिरी एकदिवसीय मैच में आराम दिया जा सकता है। टीम में 13 ही खिलाड़ी होने के चलते मैच के दौरान फील्डिंग के लिए सौराष्ट्र के घरेलू क्रिकेटर को उतारा जा सकता है।

 

VIDEO: मुंह पर कपड़ा, हाथों को बांधा.. कपिल देव को गुंडों ने किया किडनैप, गंभीर ने वीडियो किया वायरल