These Teams Can Make Expensive Bid For Rohit Sharma In Ipl 2025

3.दिल्ली कैपिटल्स

Delhi Capitals
Delhi Capitals

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की तरह ही दिल्ली कैपिटल्स की टीम भी आईपीएल 2008 से लेकर अब तक कोई भी खिताब नहीं जीत पाई है। वहीं हाल के दिनों में ऐसी खबरें भी सामने आई थी की टीम के कप्तान ऋषभ पंत आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले टीम का साथ छोड़ सकते है।

ऐसें ने यह कहा जा रहा है की भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अगर आईपीएल 2025 के मेगा नीलामी में शामिल होते है तो दिल्ली की टीम भी उन्हे अपने फ्रेंचाईजी में शामिल करने का पूरी तरह से प्रयास कर सकती है। फैंस के अनुसार अगर रोहित शर्मा दिल्ली कैपिटल्स की टीम में शामिल होकर टीम की अगुवाई करते है तो वह टीम को पहला टाइटल जिताने में मददगार साबित हो सकते है।

यह भी पढ़ें : IPL 2025 में KKR को छोड़ इस टीम में शामिल होंगे रिंकू सिंह, विराट कोहली की वजह से लिया ये फैसला

 

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...