These-Teams-Have-Scored-Highest-Runs-In-Odi-World-Cup-History-Indian-Team-Is-Also-There-In-The-List

Highest Team Score In World Cup History: वनडे वर्ल्ड कप (World Cup) के इतिहास में कई टीमों ने इतने रन बनाए हैं कि आपका विश्वास कर पाना ननमकिन हो जाएगा। वर्ल्ड कप के इतिहास में कई टीमों ने इतने ज्यादा रन बना रखे हैं कि समझो वो टेस्ट क्रिकेट खेल रही हो। इस टूर्नामेंट के इतिहास में ऐसा करने वाली टीमों के लिस्ट में भारतीय टीम का भी नहीं शामिल है। टीमों की इन लिस्ट में भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका का नाम शामिल है। आइए जानते हैं कि इन टीमों ने आखिर वर्ल्ड कप (World Cup) में कितने रन बना रखे हैं।

1. ऑस्ट्रेलिया – 417/6 बनाम अफगानिस्तान ( World Cup 2015)

वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में इन 5 टीमों की नहीं हैं कोई टक्कर, बना डाले थे टेस्ट जितने रन, लिस्ट में टीम इंडिया का नाम भी शामिल 

वनडे वर्ल्ड कप (World Cup) के इतिहास में सबसे ज्यादा बड़ा स्कोर बनाने वाली टीमों की लिस्ट में सबसे ज्यादा बार वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतने वाली टीम पहले स्थान पर है। यह टीम कोई और नहीं बल्कि क्रिकेट जगत की सबसे दमदार टीमों में से एक ऑस्ट्रेलिया है। जिसने 2015 वर्ल्ड कप (World Cup) के दौरान अफगानिस्तान के खिलाफ 6 विकेट गंवाकर 417 रन बनाकर यह रिकॉर्ड बनाया था। ऑस्ट्रेलियाई टीम के इतने बड़े टारगेट के सामने अफगानिस्तान की टीम मात्र 142 पर ही ऑल आउट हो गई थी।

2. भारत – 413/5 बनाम बरमूडा (World Cup 2007)

वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में इन 5 टीमों की नहीं हैं कोई टक्कर, बना डाले थे टेस्ट जितने रन, लिस्ट में टीम इंडिया का नाम भी शामिल 

वनडे वर्ल्ड कप (World Cup) के इतिहास में सबसे ज्यादा बड़ा स्कोर बनाने वाली टीमों की लिस्ट में भारतीय टीम का नाम दूसरे स्थान पर है। टीम इंडिया ने साल 2007 वर्ल्ड कप (World Cup) के दौरान बरमूडा के खिलाफ 5 विकेट गंवाकर 413 रन बनाकर यह रिकॉर्ड बनाया था। भारतीय टीम के इतने बड़े टारगेट के सामने बरमूडा की टीम मात्र 156 पर ही ऑल आउट हो गई थी।

3. साऊथ अफ्रीका – 411/4 बनाम आयरलैंड (World Cup 2015)

वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में इन 5 टीमों की नहीं हैं कोई टक्कर, बना डाले थे टेस्ट जितने रन, लिस्ट में टीम इंडिया का नाम भी शामिल 

एक भी बार वर्ल्ड कप की ट्रॉफी नहीं उठाने वाली साउथ अफ्रीकी टीम ने भी वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली टीमों की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवा रखा है। वनडे वर्ल्ड कप (World Cup) के इतिहास में सबसे ज्यादा बड़ा स्कोर बनाने वाली टीमों की लिस्ट में ये टीम तीसरे स्थान पर है। साउथ अफ्रीका ने साल 2015 वर्ल्ड कप (World Cup) के दौरान आयरलैंड टीम के खिलाफ 5 विकेट गंवाकर 411 रन बनाकर यह रिकॉर्ड बनाया था। उस मुकाबले में इतने बड़े टारगेट के सामने आयरलैंड की टीम मात्र 210 रन पर ही ऑल आउट हो गई थी।

4. साऊथ अफ्रीका – 408/5 बनाम वेस्टइंडीज (World Cup 2015)

वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में इन 5 टीमों की नहीं हैं कोई टक्कर, बना डाले थे टेस्ट जितने रन, लिस्ट में टीम इंडिया का नाम भी शामिल 

आपको जानकर काफी हैरानी होगी की साउथ अफ्रीकी टीम ने वर्ल्ड कप के इतिहास में 2 बार सबसे बड़ा स्कोर बनाने का कारनामा किया है। साउथ अफ्रीकी टीम ने साल 2015 वर्ल्ड कप (World Cup) के दौरान ही वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ भी 5 विकेट गंवाकर 408 रन बनाए थे, जो वर्ल्ड कप के इतिहास का चौथा सबसे बड़ा टीम टोटल है। उस मुकाबले में इतने बड़े टारगेट के सामने विंडीज की टीम मात्र 151 रनों पर ही ढेर हो गई थी।

5. श्रीलंका – 398/5 बनाम केन्या ( World Cup 1996)

वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में इन 5 टीमों की नहीं हैं कोई टक्कर, बना डाले थे टेस्ट जितने रन, लिस्ट में टीम इंडिया का नाम भी शामिल 

वनडे वर्ल्ड कप (World Cup) के इतिहास में सबसे ज्यादा बड़ा स्कोर बनाने वाली टीमों की लिस्ट में भारतीय टीम की पड़ोसी टीम का भी नाम शामिल है। मगर ये टीम पाकिस्तान की नहीं बल्कि श्रीलका की है, जिसने 1996 वर्ल्ड कप (World Cup) के दौरान केन्या के खिलाफ 5 विकेट गंवाकर 398 रन बनाकर यह रिकॉर्ड बनाया था। श्रीलंकाई टीम के इतने बड़े टारगेट के सामने केन्या की टीम ने कोशिश तो पूरी की थी मगर उनकी टीम 7 विकेट गंवाकर भी 254 रन ही बना सकी थी।

यह भी पढ़ें : ‘दुर्भाग्य से इस मैच में..’ ऑस्ट्रेलिया से मिली हार पर भड़के रोहित शर्मा, इन खिलाड़ियों के लिए कही ये बड़ी बात

1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा