These Three Countries Can Host The Mega Auction Of Ipl 2025
IPL 2025 Mega Auction

Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन होना है। इसका मतलब है कि लगभग सभी फ्रेंचाइजियां अपनी स्क्वाड नए सिरे से तैयार करेगी। हालांकि, बीसीसीआई के लिए ऑक्शन का आयोजन करना भी बड़ी चुनौती रहती है। अक्सर इस इवेंट का आयोजन नवंबर – दिसंबर में किया जाता है। यह भारत में शादियों का सीजन रहता है, जिसके चलते होटल उपलब्ध नहीं हो पाते हैं। ऐसे में अक्सर बोर्ड विदेशों का रुख करता है और इस बार भी आगामी मेगा ऑक्शन (Mega Auction) भारत से बाहर आयोजित करवाया जा सकता है। आइये आपको बताते हैं कि कौन से देश ऑक्शन की मेजबानी की रेस में सबसे आगे हैं।

इन देशों में आयोजित हो सकता है ऑक्शन

1.दुबई, यूएई

Dubai
Dubai

दुबई क्रिकेट का पावर हाउस बन रहा है। आईसीसी का हेडक्वार्टर भी यहीं है। इतना ही नहीं पिछले काफी समय से क्रिकेट के काफी सारे मेगा इवेंट दुबई में आयोजित किए गए हैं। आईपीएल 2024 के ऑक्शन भी इसी शहर में कराए गए थे। यहां के विशाल और शानदार होटल किसी भी बड़े इवेंट की मेजबानी करने में सक्षम हैं। ऐसे में बीसीसीआई के लिए दुबई आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन (Mega Auction) के लिए पसंदीदा जगहों में से एक होगी।

यह भी पढ़ें : कंगारुओं की लंका लगाने को तैयार है टीम इंडिया का नया बुमराह, मजबूरी के आगे नहीं टेके घुटने, अब मचा रहा है धमाल

2.दोहा, क़तर

Doha
Doha

क़तर ने हाल ही में फीफा वर्ल्ड कप का आयोजन किया था। इस मेगा इवेंट के लिए उन्होंने अपने इंफ़्रास्ट्रक्चर में काफी इन्वेस्ट किया। अब यह देश बाकि खेलों की तरफ भी रुख कर रहा है और अत्याधुनिक स्टेडियम एवं इवेंट हॉल जैसे बुनियादी ढांचे खड़े कर रहा है। यही वजह है कि बीसीसआई मेगा ऑक्शन (Mega Auction) के आयोजन के लिए दोहा के विकल्प पर भी विचार कर रहा है।

3.सऊदी अरब

Saudi Arabia
Saudi Arabia

मिडिल ईस्ट के सबसे संपन्न देशों में से एक सऊदी अरब भी खुद को एक स्पोर्ट्स सेंटर के रूप में विकसित कर रहा है। ऐसे में वो बीसीसीआई के सामने आईपीएल के आगामी मेगा ऑक्शन (Mega Auction) की मेजबानी पर गंभीरता से विचार करेंगे। सऊदी अरब की भारत से आसान कनेक्टिविटी इसे आईपीएल फ्रेंचाइजी के मालिकों के लिए भी पहली पसंद बनाता है। हालांकि, आपको बता दें कि अब तक बोर्ड के द्वारा इस मामले में अंतिम फैसला नहीं लिया गया है।

यह भी पढ़ें : जारी हुआ एशिया कप 2024 का कार्यक्रम, इस दिन खेला जाएगा IND vs PAK हाईवोल्टेज मुकाबला, देखिए पूरा शेड्यूल

"