These-Three-Cricket-Players-Used-To-Be-Intoxicated

Cricket: नशा किसी भी पेशे में किसी के लिए भी उचित नहीं होता है। नशे की आदत लोगों का जीवन तबाह कर देती है। क्रिकेट जगत में भी ऐसे कई खिलाड़ी हुए, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत तो शानदार की, लेकिन इसके बाद वो नशे के जंजाल में फंस गए और वहीं समाप्त हो गए। आज हमारे इस खास आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही कुछ तीन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने नशे के कारण खुद ही अपना करियर खत्म कर लिया। तो आइये जानते हैं कि कौन हैं वे खिलाड़ी –

1. एंड्रयू साइमंड्स

Andrew Symonds Cricket

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एंड्रयू साइमंड्स अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से विरोधी टीम के बल्लेबाजों की रातों की नींद उड़ाने के लिए जाने जाते थे। मगर शराब और अनुशासनहीनता के चलते उनका करियर हमेशा विवादों में रहा। उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए बताया था कि वे एक ही बार में एक पूरी शराब की बोतल गटकने की क्षमता रखते हैं।

वहीं, साल 2009 में वे जब वे एक मीटिंग से अचानक उठ कर चले गए। बेहतरीन खिलाड़ी होने के बावजूद अनुशासनहीनता के चलते उन्हें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया और फिर कभी वे टीम में वापसी नहीं कर सके। बता दें कि साल 2022 में साइमंड्स की एक सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई।