These-Three-Cricket-Players-Used-To-Be-Intoxicated

2. शेन वॉर्न

नशे में 24 घंटे धुत रहते थे ये क्रिकेटर्स, तड़प-तड़प के हुई थी दर्दनाक मौत, दुनिया के टॉप बल्लेबाज का भी हुआ था बुरा हाल 

ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वॉर्न का करियर भी काफी विवादों में रहा। उन्हें 2003 वर्ल्ड कप के दौरा ड्रग टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया था, जिसके चलते उन्हें टूर्नामेंट को बीच में छोड़ना पड़ा। दरअसल, पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले जब उनका टेस्ट किया गया, तो पता चला कि उन्होंने प्रतिबंधित दवाओं का सेवन किया हुआ है। हालांकि, उन्होंने किसी भी नशीली दवा के इस्तेमाल से इनकार किया। मगर रिपोर्ट से सच्चाई सामने आ गई। वॉर्न की 4 मार्च 2022 को थाईलैंड के एक विला में मौत हो गई थी।