These-Three-Cricket-Players-Used-To-Be-Intoxicated

3. रोड मार्श

नशे में 24 घंटे धुत रहते थे ये क्रिकेटर्स, तड़प-तड़प के हुई थी दर्दनाक मौत, दुनिया के टॉप बल्लेबाज का भी हुआ था बुरा हाल 
Rod Marsh

हमारी इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर भी ऑस्ट्रेलिया का खिलाड़ी है। कंगारू टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज रॉड मार्श का करियर भी काफी विवादित रहा। 4 मार्च 2022 को दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हुई। वे कई दिनों तक कोमा में थे और अपने जीवन के आखिरी दिन उन्हें अस्पताल में बिताए।

मार्श अपनी दमदार बल्लेबाजी के अलावा बेहतरीन विकेटकीपिंग स्किल्स के लिए जाने जाते थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 96 टेस्ट मैचों में 3633 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 16 अर्धशतक लगाए थे। इसके अलावा मार्श ने 92 वनडे मैचों में 1225 रन बनाए। बतौर खिलाड़ी के अलावा रोड मार्श ने राष्ट्रीय चयनकर्ता के रूप में भी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को अपनी सेवाएं दी। आपको बात दें कि यह खिलाड़ी भी नशे का आदी था।

ये भी पढ़े : टीम इंडिया के 3 खिलाड़ी जो शादी के बाद बन चुके हैं अपनी पत्नी के गुलाम, हर टाइम करते हैं जी हूजूरी