Asia Cup : एशिया कप (Asia Cup) से तीन बड़ी टीमें अब बाहर होने की कगार पर हैं। उनके लगातार खराब प्रदर्शन ने उन्हें शुरुआती दौर में ही बाहर होने के ख़तरे में डाल दिया है। इन तीनों टीमों का सुपर फ़ोर में पहुँचने का सपना भी अधूरा ही रह जाएगा, जिन फैंस को इन टीमों से कभी बड़ी उम्मीदें थीं, वे अब खराब नतीजों से निराश हैं। यह टूर्नामेंट इन बड़ी टीमों के लिए उम्मीद से कहीं ज़्यादा मुश्किल साबित हो रहा है।
Asia Cup से बाहर की दहलीज पर पहुंची ये तीन बड़ी टीमें
एशिया कप (Asia Cup) में अब सभी 8 टीमों ने 1-1 मैच खेल लिया है। अभी तक के प्वाइंट टेबल के हालात को देखते हुए तीन टीमें Asia Cup से बाहर होने की दहलीज पर खड़ी हैं। इन तीन टीमों में सबसे चौंकाने वाला नाम बांग्लादेश का है। बांग्लादेश के अलावा ओमान, यूएई हैं।
बांग्लादेश
बांग्लादेश (Bangladesh) की टीम ग्रुप बी में हैं, जिनमें तीन अन्य टीमें अफगानिस्तान, श्रीलंका और हांगकांग की है। हांगकांग की टीम अपने दो मैच हारकर पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है और अब बांग्लादेश की बारी है।
दरअसल बांग्लादेश ने हांगकांग को हराकर अच्छी शुरुआत की, लेकिन उसे उसके दूसरे मैच में श्रीलंका ने 6 विकेट से हरा दिया। इस हार का साथ बांग्लादेश प्वाइंट टेबल में तीसरे नंबर पर आ गई और अब अगर उसे अफगानिस्तान से हार का सामना करना पड़ा तो वह बाहर हो जाएगा।
यह भी पढ़ें-तालिबान नेता भी हुए विराट कोहली के फैन, बोले – ‘उन्हें 50 तक खेलना चाहिए…’
ओमान
ओमान (Oman) की टीम ग्रुप ए में हैं, ओमान के अलावा इस ग्रुप में भारत, पाकिस्तान और यूएई की टीमें हैं। पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले मैच में ओमान को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा और अब एक और हार उसे टूर्नामेंट से बाहर कर देगी।
यूएई
यूएई का हाल भी ओमान की तरह ही है। भारत ने अपने पहले मैच में यूएई का एकतरफा मैच में 9 विकेट से हराकर अपनी शानदार शुरुआत की वहीं एक और हार उसे टूर्नामेंट से बाहर कर देगी। टूर्नामेंट में हर ग्रुप से दो शीर्ष टीमें सुपर फोर के लिए क्वालीफाई करेंगी।
ग्रुप ए से भारत और पाकिस्तान की टीमें सुपर 4 की प्रबल दावेदार हैं, भारत को ओमान और पाकिस्तान से खेलना है, भारत यदि पाकिस्तान से हारता है तो भी ओमान को हराकर अगले दौर में पहुंच सकता है, वहीं पाकिस्तान भी भारत से हारा तो यूएई का हराकर अगले दौर में पहुंच सकता है।
सेम यही चीज ग्रुप बी में भी है, जहां अफगानिस्तान और श्रीलंका सुपर फोर में पहुंचने की प्रबल दावेदार हैं। बांग्लादेश को सुपर फोर में पहुंचने के लिए हर हाल में अफगानिस्तान को हराना होगा, जो कि उनके लिए मुश्किल है।
यह भी पढ़ें-ग्वालियर में पति ने पत्नी की गोली मार ली जान, नजारा देख डरे लोग, वायरल हुआ VIDEO