These-Three-Young-Players-Of-Team-India-Can-Break-The-Record-Of-Sachin-Tendulkar-In-Future

Sachin Tendulkar : : मौजूद समय में रोहित शर्मा की अगुवाई में इंग्लैंड के विरुद्ध 5 टेस्ट मैचों की शृंखला खेल रही है। सीरीज का चौथा टेस्ट मैच रांची में खेला जा रहा है। वही 3 मैचों के बाद भारतीय टीम इस शृंखला में विजटिंग टीम इंग्लैंड पर 2-1 की बढ़त बनाए हुए है। इस बीच फैंस टीम इंडिया के ऐसे युवा खिलाड़ियों की चर्चा कर रहे है,जो आने वाले समय में महान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की रिकॉर्ड तोड़ सकते है।

आगे हम ऐसे ही भारतीय टीम के 3 युवा खिलाड़ियों के बारें में बताने वाले है, जो भविष्य में ऐसा कारनामा कर सकते है। फैंस के अनुसार रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के रिटायरमेंट के बाद यह खिलाड़ी तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम के लिए खेलते हुए दिखाई दे सकते है।

1. यशस्वी जायसवाल

Yashasvi Jaiswal
Yashasvi Jaiswal

टीम इंडिया (Team India) के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) मौजूदा समय में भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की शृंखला में इंग्लिश गेंदबाजों पर कहर बनकर टूट रहे है। 4 टेस्ट मैचों की 7 पारियों में दो दोहरा शतकीय पारी और 2 अर्धशतकीय पारी खेल चुके है।

भारतीय बल्लेबाज ने टेस्ट और टी20 फॉर्मेट में भारतीय टीम के  लिए पदार्पण किया और शानदार प्रदर्शन से फैंस और टीम प्रबंधन का दिल जीत लिया है। फैंस का यह मानना है की आने वाले समय में यह टीम इंडिया के लिए स्टार खिलाड़ी बन सकता है। वहीं कुछ फैंस का यह भी कहना है की विराट कोहली की ही तरह यशस्वी भी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का रिकॉर्ड तोड़ सकते है।