श्वेता क्वात्रा
टीवी इंडस्ट्री के कई सीरियल्स में वैंप का किरदार निभाने वाली श्वेता क्वात्रा को आप लोगों ने एकता कपूर के शो ‘कहानी घर घर की’ में देखा होगा जहां से श्वेता को खूब पहचान मिली थी. इस शो में उन्होंने नेगेटिव रोल निभाया था. मगर अब वो बहुत वक्त से किसी भी सीरियल में नजर नहीं आई हैं.