मौली गांगुली
टीवी सीरियल ‘कहीं किसी रोज़’ में अपने किरदार के लिए वाहवाही लूटने वाली मौली गांगुली काफी समय से इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से गायब हैं. जब मौली ने इस सीरियल में काम किया था तब उनकी काफी तारिफ की गई थी मगर आब उनका टीवी इंडस्ट्री से ऐसे अचानक गायब होना काफी हैरान करता है.