These Two 18-Year-Old Players Of Team India Can Get Good Bids In The Ipl 2024 Auction.

IPL 2024 Auction : 19 दिसंबर 2023 को दुबई में आईपीएल 2024 की नीलामी आयोजित की जाएगी। दुनियाँ की सबसे बड़ी लीग में घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले की युवा खिलाड़ियों पर भी पसीऑन की बरसात हो सकती है। इस बात का अनुमान लगाया जा रहा है,आज हम आपको ऐसे ही दो खिलाड़ियों के बारें में बात करने वाले है जिनका हालिया फॉर्म  शानदार रहा है और इन पर आईपीएल 2024 की नीलामी (IPL 2024 Auction) में अच्छी रकम मिलने की संभावना जताई जा रही है।

IPL 2024 Auction में लग सकती है महंगी बोली

Team India U19 Players In Ipl 2024 Auction
Team India U19 Players In Ipl 2024 Auction

आईपीएल 2024 की नीलामी  (IPL 2024 Auction) के लिए सभी टीमें अपनी-अपनी टीम प्रबंधन के साथ रणनीतियाँ तैयार कर रही है। इस बीच फैंस के बीच भारत के दो युवा खिलाड़ियों की चर्चा कर रहे है,जिनका हाल के दिनों में प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है। फैंस का यह अनुमान है की इन्हे आईपीएल 2024 में अच्छी खासी रकम मिल सकती है और यह किसी न किसी टीम के साथ आईपीएल 2024 में खेलते हुए नजर आ सकते है। जिन दो खिलाड़ियों के बारें में बात कर रहे है वह मुशीर खान (Musheer Khan) और अरशीन कुलकर्णी (Arshin Kulkarni) है। जो अन्डर-19 एशिया कप 2023 में शानदार प्रदर्शन कर रहे है।

यह भी पढ़े,,दुनिया का नंबर 1 गेंदबाज, लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका ना देकर सूर्यकुमार और अगरकर ने किया करियर बर्बाद

ऐसा रहा है दोनों का प्रदर्शन

Team India U19 Players In Ipl 2024 Auction
Team India U19 Players In Ipl 2024 Auction

आईपीएल 2024 की नीलामी (IPL 2024 Auction) में शामिल हो रहे भारत के दोनों युवा खिलाड़ी इन दिनों एसीसी द्वारा आयोजित अन्डर-19 एशिया कप 2023 में शानदार प्रदर्शन कर रहे है। अरशीन कुलकर्णी (Arshin Kulkarni) और मुशीर खान (Musheer Khan) दोनों ही हरफनमौला खिलाड़ी है और यह दोनों ही टीम इंडिया की अन्डर-19 की टीम के लिए अपनी-अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है।

अरशीन कुलकर्णी (Arshin Kulkarni) ने अब तक इस टूर्नामेंट में 3 मुकाबलों में 137 रन और 4 विकेट लिए है। जबकि मुशीर खान (Musheer Khan) ने इस टूर्नामेंट में दो ही मुकाबले खेले है और बल्लेबाजी के दौरान 50 रन बनाए है और 1 विकेट लिया है लेकिन इससे पहले घरेलू स्तर पर खेले गए टूर्नामेंट इन्होंने 1 शतकीय और 2 अर्धशतकीय पारी खेली थी। इन दोनों हरफनमौला खिलाड़ियों पर आईपीएल 2024 की नीलामी (IPL 2024 Auction) में अच्छी बोली लग सकती है।

यह भी पढ़े,,सेटिंग से बनाई टीम इंडिया में जगह, अब खुल गई पोल, 21 की उम्र में इस खिलाड़ी का करियर बर्बाद

"