Team India : भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने में व्यस्त है, सीरीज के चार मैच समाप्त होने के बाद मेजबान इंग्लैंड की टीम 2-1 से आगे है। पहले मैच में इंग्लैंड ने जीत हासिल की, जबकि दूसरे मैच को भारत ने जीता, तीसरे में इंग्लैंड ने बाजी मारी और चौथा मैच ड्रॉ साबित हुआ। इस बीच टीम इंडिया (Team India) के दो दिग्गज खिलाड़ियों को लेकर खूब बातचीत की जा रही है, दरअसल दोनों खिलाड़ी लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे है, उसके बाद भी अभी तक सन्यास की घोषणा नहीं की है।
लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे है ये खिलाड़ी

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेले जा रहे 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के मध्य कुछ प्रशंसकों के बीच टीम इंडिया (Team India) के दो दिग्गज खिलाड़ियों को लेकर खूब चर्चा हो रही है। वह दो खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा है। ये दोनों खिलाड़ी 2 साल से भी अधिक समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे है, चेतेश्वर पुजारा ने जहां विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2023 के फाइनल में अंतिम बाद टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया था, वहीं अजिंक्य रहाणे ने 2023 में वेस्टइंडीज दौरे पर अंतिम टेस्ट मैच खेला था।
नहीं लिया अब तक सन्यास
दिग्गज क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने अब तक सन्यास का ऐलान नहीं किया है, दोनों खिलाड़ी दो साल से भी ज्यादा समय से टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे है, उसके बाद भी रिटायरमेंट का फैसला नहीं लिया है। इंग्लैंड सीरीज से पूर्व दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भी सन्यास की घोषणा कर दी थी। जिसके बाद यह उम्मीद की जा रही थी चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे भी बहुत जल्द अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह सकते है।
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: ऋषभ पंत टेस्ट से बाहर, इस अनजान खिलाड़ी को मिली टीम इंडिया में जगह
ऐसा रहा है प्रदर्शन
टेस्ट क्रिकेट में दिग्गज क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) दोनों का प्रदर्शन शानदार रहा है, चेतेश्वर पुजारा ने 103 टेस्ट मैचों की 176 इनिंग में 43.60 की औसत से 7195 रन बनाएं है, इस दौरान इनके बल्ले से 19 शतक और 35 अर्धशतक बनाएं है। वहीं अजिंक्य रहाणे ने 85 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम (Team India) का प्रतिनिधित्व करते हुए 144 पारियों में 38.46 की औसत से 5077 रन बनाएं है। टेस्ट फॉर्मेट में इन्होंने 12 शतकीय और 26 अर्धशतकीय पारी खेली है।