These-Two-Indian-Cricketers-Go-Without-Bathing-For-10-Days-And-Eat-With-Dirty-Hands-Even-Their-Fellow-Players-Are-Upset

Indian Cricketers: भारतीय क्रिकेटर्स अपनी फिटनेस और डिसिप्लिन के लिए दुनिया भर में मशहूर हैं, लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी होते हैं, जिनकी आदतें बहुत अलग होती हैं। टीम इंडिया में भी ऐसे कुछ खिलाड़ी हैं, जिनके रहन- सहन की आदतें उनके साथी खिलाड़ियों के लिए परेशानी बन जाती हैं।

आमतौर पर सभी खिलाड़ी साफ-सफाई का ज्यादा ध्यान रखते हैं, लेकिन दो भारतीय क्रिकेटर (Indian Cricketers) ऐसे भी हैं, जो नहाने और सफाई को ज्यादा महत्व नहीं देते। जिसका खुलासा खुद कप्तान रोहित शर्मा ने किया है। तो आइए जानते है कौन है ये दो गंदे खिलाड़ी….

बेहद गंदे रहते हैं ये दो भारतीय क्रिकेटर

Indian Cricketers
Indian Cricketers

दरअसल हम जिन दो भारतीय क्रिकेटर्स (Indian Cricketers) की बात कर रहे है वो कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन और ऋषभ पंत। ये दोनों ही खिलाड़ी मैदान पर अपने बिंदास और जोशीले अंदाज के लिए जाने जाते है। लेकिन मैदान के  बाहर उतने ही लापरवाह रहते हैं।

दरअसल टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा द कपिल शर्मा शो में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि पंत और धवन बहुत गंदे है और तीन या चार दिनों तक अपने कमरे साफ नहीं करवाते है।

वो इन दोनों के साथ एक कमरे में नहीं रह सकते। रोहित ने आगे कहा कि इन दोनों खिलाड़ियों के रूम के बाहर “Do Not Disturb” (DND) का बोर्ड लगा होता है क्योंकि वे दोपहर एक बजे तक सोते हैं। ऐसे में उनका कमरा कई दिनों तक साफ नहीं हो पाता है, जिससे उनका कमरा और ज्यादा गंदा हो जाता है।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होते ही दिग्गज क्रिकेटर ने किया बड़ा ऐलान, अचानक संन्यास लेकर फैंस को दिया झटका

साथी खिलाड़ी भी है परेशान

Indian Cricketers
Indian Cricketers

धवन और पंत की इन लापरवाही से उनके साथी खिलाड़ी (Indian Cricketer) भी कभी-कभी परेशान हो जाते हैं। रोहित ने तो यहां तक कह दिया है कि इन दोनों खिलाड़ियों के साथ रूम शेयर करना नामुमकिन है। उनके कमरे में हर जगह सामान बिखरा रहता है, और कई बार उनके कपड़े, जूते, और बाकी चीजें कही भी पड़ी रहती हैं।

हालांकि, यह सब हिटमैन ने मस्ती-मज़ाक में। कहा, लेकिन यह तो साफ है कि  दोनों खिलाड़ी अपनी लाइफस्टाइल को लेकर ज्यादा कुछ खास सीरियस नहीं हैं।

यह भी पढ़ें: LSG ने घोषित की अपनी खतरनाक प्लेइंग XI ! पंत करेंगे ओपनिंग, मयंक यादव का हुआ कमैबक