Team India : वेस्टइंडीज एवं अमेरिका की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सुपर-8 में जगह बनाने में कामयाब रही। इस बीच टीम के दो खिलाड़ियों के प्रदर्शन को लेकर फैंस के बीच चर्चा खूब हो रही है। ग्रुप चरण के दौरान भारतीय टीम के इन स्टार खिलाड़ियों का प्रदर्शन बहुत खराब रहा है। जिसको देखते हुए फैंस का यह मानना है की टी20 विश्व कप 2024 समाप्त होने के बाद इन खिलाड़ियों को भारतीय टीम (Team India) से बाहर किया जा सकता है।
Team India से बाहर हो सकते ये खिलाड़ी

टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ खिलाड़ी रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और शिवम दुबे (Shivam Dube) टी20 विश्व कप 2024 में पूरी तरह से फ्लॉप नजर आ रहे है,जिसको देखते हुए फैंस का यह कहना है की इस मेगा ईवेंट के बाद इन दोनों खिलाड़ियों को भारतीय टीम से बाहर किया जा सकता है। रवींद्र जडेजा इस टूर्नामेंट में गेंद और बल्ले दोनों से फ्लॉप हुए है,जबकि शिवम दुबे भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए है। जिसके चलते उनकी खूब आलोचना हुई है।
रवींद्र जडेजा को आयरलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ गेंदबाजी किया था लेकिन कोई सफलता हासिल नहीं कर सके थे। जबकि पाकिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी में भी कुछ नही कर सके थे। यही हाल शिवम दुबे का भी रहा है,पाकिस्तान के खिलाफ मैच में बल्ले से बिल्कुल फ्लॉप नजर आयें वहीं यूएसए के खिलाफ बल्लेबाजी के दौरान उन्हे परेशानी हो रही है थी।
यह भी पढ़ें : गौतम गंभीर के साथ ही कोचिंग स्टाफ में होगी इस विकेटकीपर की एंट्री, इस दिन होने वाला है आधिकारिक ऐलान
सुपर-8 में प्लेइंग इलेवन से होगी छुट्टी

फैंस यह संभावना व्यक्त कर रहे है की टीम इंडिया (Team India) के स्टार खिलाड़ी शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा की टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के सुपर-8 के दौरान भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन से बाहर हो सकते है। फैंस का यह कहना है की शिवम दुबे की जगह संजु सैमसन और रवींद्र जडेजा की स्टार स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव को भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में जगह दी जा सकती है। 20 जून को भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच मे स्पिन गेंदबाजों को मदद मिल सकती है,ऐसे में कुलदीप यादव का खेलना लगभग तय माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें : अभिषेक बच्चन को अपना पिता नहीं मानती आराध्या, खुद बताया ये हैरान करने वाला सच…