These-Two-Players-May-Not-Get-Chance-In-Team-India-Against-Afghanistan-Series

Team India: टीम इंडिया (Team India) इस समय दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है। टीम को यहां सभी फॉर्मेट में क्रिकेट खेलना है. टी20 सीरीज 1-1 से बराबरी पर खत्म हुई है. इसके बाद 17 दिसंबर से वनडे सीरीज और उसके बाद 26 दिसंबर से टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इस दौरे के बाद टीम इंडिया को 11 जनवरी से अफगानिस्तान के साथ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. इस सीरीज में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya)  टीम की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं. लेकिन इस सीरीज में टीम में दो खिलाड़ियों का खेलना मुश्किल हो सकता है.

 इन खिलाड़ियों को नहीं मिलेगा Team India में मौका

Team India

साउथ अफ्रीका दौरे के बाद टीम इंडिया अफगानिस्तान के साथ 3 टी20 मैच खेलेगी. टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) से पहले ये टीम इंडिया (Team India) के आखिरी तीन इंटरनेशनल मैच होंगे. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) का इस सीरीज में खेलना मुश्किल लग रहा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो टी20 मैचों के लिए श्रेयस को मौका दिया गया.

उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भी शामिल किया गया था. लेकिन एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. उनकी जगह विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को टीम में मौका दिया गया और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था. दूसरे खिलाड़ी हैं वॉशिंगटन सुंदर. सुंदर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भी मौका दिया गया था, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. उन्हें अफगानिस्तान सीरीज के खिलाफ भी आराम दिया जा सकता है.

T20 World Cup 2024 की तैयारियों में जुटी Team India

Team India

टीम इंडिया (Team India)ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की तैयारियां शुरू कर दी हैं. टी20 वर्ल्ड कप अगले साल जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जाना है. इससे पहले टीम इंडिया के पास अब सिर्फ तीन इंटरनेशनल टी20 मैच बचे हैं. टीम मैनेजमेंट ज्यादा से ज्यादा युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहता है. टीम इंडिया के दो सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा के इस वर्ल्ड कप में खेलने पर संशय है. ऐसे में अगर वे टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेलते हैं तो युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: अफ्रीका सीरीज के बीच आई बुरी खबर, टीम इंडिया के 3 स्टार खिलाड़ी चोटिल होकर सीरीज से बाहर

OMG! साल भर में ये शख्स स्विगी से ऑर्डर करके खा गया लाखों का खाना, टोटल बिल जान उड़ जाएंगे होश 

"