Duleep Trophy: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बांग्लादेश के खिलाफ आगामी 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी है। यह श्रृंखला भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के जारी चक्र के लिहाज से बेहद अहम है। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा और गौतम गंभीर हर हाल में इस श्रृंखला को जीतना चाहेंगे। यही वजह है कि विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे बड़े खिलाड़ियों को भारतीय स्क्वाड में शामिल किया गया है। मगर दूसरे मैच में कुछ युवाओं को भी मौका मिल सकता है।
इन सितारों को मिलेगा मौका
बांग्लादेश ने हाल ही में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान को घर में घुसकर 0 – 2 के अंतर से हराया है। ऐसे में बीसीसीआई बांग्लादेशी टीम को बिलकुल भी हलके में नहीं ले रही है। हालांकि, अगर टीम इंडिया पहले मुकाबला जीत जाती है, तो सीरीज के दूसरे और अंतिम मैच में कुछ युवा खिलाड़ियों को आजमाया जा सकता है, जो दिलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) में शानदार प्रदर्शन दिखाकर सभी का दिल जीत रहे हैं। आइये आपको ऐसे ही दो खिलाड़ियों के नाम बताते हैं।
यह भी पढ़ें : बर्थडे बॉय शुभमन गिल ने फैंस को दिया खास तोहफा, विश करने के लिए मोबाइल नंबर कर दिया पब्लिक, आप भी देखिए
1. मुशीर खान :
दिलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy) में इंडिया B का हिस्सा हैं। उन्होंने टूर्नामेंट की अपनी पहली ही पारी में शानदार शतक जड़ सभी को हैरान कर दिया। उन्होंने शुभमन गिल की कप्तानी वाली इंडिया A के खिलाफ मुश्किल समय में विशाल पारी खेली। इसके बाद माना जा रहा है कि गौतम गंभीर उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में आजमा सकते हैं। 19 साल के मुशीर ने दिलीप ट्रॉफी में 16 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 181 रन की बेहतरीन पारी खेली है।
2. हर्षित राणा :
आईपीएल 2024 में अपनी गेंदबाजी से सभी को हैरान करने वाले हर्षित राणा दिलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में भी अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे हैं। उन्होंने इंडिया D के लिए खेलते हुए इंडिया C के खिलाफ अपने पहले ही मुकाबले की पहली पारी में बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने 13 ओवर गेंदबाजी करते हुए 33 रन खर्च किये और 4 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए। हालांकि, दूसरी पारी में वे विकेट हासिल नहीं कर पाए। अब अगर अगले मुकाबले में भी हर्षित अच्छी गेंदबाजी करते हैं, तो उन्हें भी टीम इंडिया के लिए डेब्यू का मौका मिल सकता है।
यह भी पढ़ें : लंदन में बेटे अकाय को गोद में लेकर घूमते दिखे विराट और अनुष्का, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ VIDEO