These Two Strong Players Of Team India Flopped In The Group Stage Of T20 World Cup 2024.

Team India : रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम ने टी20 विश्व कप 2024 में अपने अभियान कई शुरुआत जबरदस्त अंदाज में की है। टीम ने ग्रुप स्टेज के अपने तीनों मुकाबले जीतकर सुपर-8 में जगह बनाई है। पहले आयरलैंड और पाकिस्तान को हराने के बाद मेजबान यूएसए को भी मात दिया है। अंतिम लीग मैच कनाडा के खिलाफ 15 जून को खेला जाना है। इस बीच भारतीय फैंस के बीच टीम इंडिया (Team India) के दो स्टार खिलाड़ियों को लेकर खूब चर्चा की जा रही है,जिनका प्रदर्शन ग्रुप स्टेज के दौरान बहुत साधारण रहा है।

ग्रुप स्टेज में फ्लॉप हुए Team India के ये स्टार खिलाड़ी

Team India
Team India

टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया (Team India) ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सुपर-8 में सफलतापूर्वक क्वालिफ़ाई कर लिया है। हालांकि टीम इंडिया के दो दिग्गज खिलाड़ियों का ग्रुप स्टेज में प्रदर्शन बेहद साधारण रहा है,जिससे फैंस काफी चिंतित है,उनमे से पहला नाम भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का है। जिनके बल्ले से 3 मैचों में सिर्फ 5 रन निकले है।

वहीं दूसरी ओर स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravinra Jadeja) ने भी अपने साधारण प्रदर्शन से फैंस को निराश किया है। पहले मैच में गेंदबाजी के दौरान कोई सफलता हासिल नहीं कर सके,जबकि दूसरे मैच में बल्लेबाजी के दौरान गोल्डन डक हुए तथा गेंदबाजी में कोई विकेट नही ले सके। वहीं तीसरे मैच में उन्हे गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में मौका नहीं मिला।

सुपर-8 से पहले फार्म में आना जरूरी

Team India
Team India

फैंस का यह कहना है की टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और रवींद्र जडेजा को टी20 विश्व कप 2024 के सुपर-8 से पहले फार्म में आना बेहद जरूरी है। यह उम्मीद की जा रही है की दोनों खिलाड़ी 15 जून को कनाडा के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपनी फार्म को हासिल कर लेंगे। टीम इंडिया को खिताब जितने के लिए इन दोनों खिलाड़ियों का फार्म में रहना बहुत जरूरी है।

यह भी पढ़ें : बॉलीवुड के इन 5 फेमस सितारों को थप्पड़ जड़ चुके हैं सलमान खान, बाद में मांगनी पड़ी हाथ जोड़कर माफी…

शानदार प्रदर्शन कर रही टीम इंडिया

Team India
Team India

टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया (Team India) के कमाल का प्रदर्शन करते हुए नजर आ रही है। रोहित शर्मा के कप्तानी में भारतीय टीम ने ग्रुप स्टेज के तीनों मुकाबलों में मुश्किल परिस्थिति को पार करते हुए मैच में जीत हासिल की है। उम्मीद की जा रही है की 15 जून को कनाडा के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में भी जीत हासिल कर पूरे आत्मविश्वास के साथ सुपर-8 में उतरेगी।

यह भी पढ़ें : भारत की USA के खिलाफ जीत के बाद बाबर की आई जान में जान, टीम इंडिया के सहारे जिंदा पाकिस्तान, देखिए पॉइंट्स टेबल का हाल

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...