वर्ल्ड कप 2023 में हीरा साबित हुए ये युवा खिलाड़ी, रोहित-विराट के बाद टीम इंडिया का बनेंगे सहारा

Team India: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023)  में टीम इंडिया (Team India) ने लीग मैचों में कमाल का प्रदर्शन किया है. टीम ने लीग राउंड में एक भी मैच नहीं हारा और अपने नौ में से नौ मैच जीते. अब टीम इंडिया 15 नवंबर को सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी. लेकिन इस वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं होंगे. लेकिन इस वर्ल्ड कप में टीम को कुछ नए युवा खिलाड़ी मिले हैं जो उनकी भरपाई कर सकते हैं. आइये जानते हैं इन खिलाड़ियों के बारे में.

Rohit Sharma और Virat Kohli के बाद ये खिलाड़ी Team India का बनेंगे सहारा

Rohit And Virat
Team India

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के बाद टीम के कुछ खिलाड़ी संन्यास ले सकते हैं. इनमें कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम सबसे आगे है. अगर टीम के ये दोनों खिलाड़ी संन्यास ले लेते हैं तो टीम के स्तंभ माने जाने वाले दोनों खिलाड़ियों के चले जानें के बाद टीम काफी कमजोर नजर आएगी. लेकिन अच्छी बात ये है कि अगर दो खिलाड़ी संन्यास की घोषणा करते हैं तो इसके बाद टीम के पास युवा खिलाड़ी हैं जो इन दोनों खिलाड़ियों की जगह ले सकते हैं. हम बात कर रहे हैं शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की. दोनों युवा बल्लेबाजों ने इस विश्व कप में कमाल का प्रदर्शन किया है. दोनों ही बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी करने की क्षमता रखते हैं. जहां गिल ओपन करते हैं वहीं श्रेयस मिडिल आर्डर में आकर पारी को संभाल सकते हैं.

फिर से समीफइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी Team India

Team India
Team India

वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया (Team India) सेमीफाइनल में 15 नवंबर को वांडखेड़े में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी. दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला 16 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में दक्षिण अफ्रीका से होगा. विश्व कप 2023 का फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 2019 में न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया था. ऐसे में टीम इंडिया अब 2019 का बदला लेने के लिए पूरी तरह से तैयार है. लीग मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराया था.

यह भी पढ़ें: नीता अंबानी ने अर्जुन तेंदुलकर को किया रिलीज! इन 6 बड़े खिलाड़ियों को भी टीम से निकाला

यह भी पढ़ें: VIDEO: टीम इंडिया की दिवाली पार्टी में पति विराट संग ढीले-ढाले कपड़े पहनकर पहुंची अनुष्का शर्मा, दुपट्टे से छिपाया बेबी बंप 

"