They Did Not Get A Place In Team India For The World Cup 2023, Then These 3 Indian Players Went To England To Play Cricket.

Team India ; वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए टीम इंडिया का ऐलान सितंबर के पहले सप्ताह में ही कर दिया गया था। भारत के वर्ल्ड कप 2023 के दल में कुछ ऐसे खिलाड़ियों का नाम भी नहीं था,जो वर्ल्ड कप टीम के रेस में बने हुए थे,इनमे से एक दिग्गज खिलाड़ी का चयन तो पूरा पक्का माना जा रहा था पर भारतीय टीम प्रबंधन ने इन खिलाड़ियों का चयन नहीं किया। वर्ल्ड कप 2023 की टीम में नहीं चुने जाने पर टीम इंडिया (Team India) के इन खिलाड़ियों ने इंग्लैंड में जाकर क्रिकेट खेलने का फैसला किया। आगे हम उन्ही खिलाड़ियों के बारें में बात करने जा रहे है जिन्होंने इंग्लैंड में जाकर क्रिकेट खेलने का फैसला किया है।

Team India में चयन न होने पर इंग्लैंड गए ये खिलाड़ी

Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) के वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के स्क्वाड में कई बड़े खिलाड़ियों का चयन नहीं किया गया,इनमें प्रमुख स्पिन गेंदबाज युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) को वर्ल्ड कप 2023 की टीम में चयन पक्का माना जा रहा था लेकिन टीम इंडिया (Team India) के मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर (Ajit Agarkar) और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने युजवेन्द्र चहल को वर्ल्ड कप 2023 की टीम में चयनित नहीं किया। युजवेन्द्र चहल के अतिरिक्त तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) भी वर्ल्ड कप टीम की रेस में शामिल माने जा रहे थे,इन्हे कई वनडे सीरीज में टीम प्रबंधन ने चयनित किया था लेकिन इनका चयन भी नहीं किया गया।

वहीं तेज उमेश यादव (Umesh Yadav) भी तेज गेंदबाजी के विकल्प माने जा रहे थे लेकिन भारतीय टीम के चयनकर्ताओं ने इन्हे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की टीम के लिए तवज्जो नहीं दिया। टीम में चयन नहीं होने के बाद इन खिलाड़ियों ने इंग्लैंड में जाकर काउंटी क्रिकेट खेलने का फैसला किया है,इन दिनों यह तीनों खिलाड़ी काउंटी क्रिकेट खेल रहे है।

यह भी पढ़े,,विश्व क्रिकेट में हैं नंबर 1 बल्लेबाज, लेकिन पढ़ाई में कैसे थे पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म, जानिए कहां तक की हैं उन्होंने शिक्षा

इंग्लैंड जाकर बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे है तीनों खिलाड़ी

Umesh Yadav

टीम इंडिया (Team India) के चयनकर्ताओं ने तीनों खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन के कारण इन्हे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के स्क्वाड का हिस्सा नहीं बनाया। जिसके बाद इन खिलाड़ियों ने इंग्लैंड जाकर काउंटी क्रिकेट खेलने का फैसला किया,अब वहाँ जाकर युजवेन्द्र चहल,उमेश यादव और जयदेव उनादकट तीनों ही बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे है। काउंटी खेलते हुए युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने एक मैच की पहली पारी में 3 विकेट चटकाए,जबकि दूसरी पारी में 2 विकेट हासिल किए।

वहीं उमेश यादव (Umesh Yadav) ने एक पारी में गेंद से कमाल दिखाते हुए 3 विकेट झटके तो एक में अर्धशतकीय पारी भी खेली। जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) ने भी शानदार प्रदर्शन किया काउंटी में एक मैच के दौरान इन्होंने 9 विकेट हासिल कर लिए,जिसमे एक पारी में  6 विकेट भी हासिल किया था। यह तीनों ही खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से टीम इंडिया (Team India) के चयनकर्ताओ को जवाब दे रहे है।

यह भी पढ़े,,अफगानिस्तान के खिलाफ 17 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, मयंक अग्रवाल बने कप्तान, सालभर बाद इन 5 खिलाड़िय़ों की हुई वापसी

"