Delhi Police : चोर-पुलिस का मामला काफी समय से चलता आ रहा है। पुलिस चोर को पकड़ने के लिए सारे हथकंडे अपना लेती है तो वहीं चोर भी उनसे बचने के लिए नई-नई तरकीबें लेकर आता है। लेकिन हाल ही में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। एक अपराधी इसलिए पुलिस की पकड़ से बाहर था क्योंकि वह दिल्ली पुलिस (Delhi Police) से बचने के लिए शर्मनाक हरकत देता था।
जैसे ही पुलिस उसे पकड़ने के लिए आरोपी का पीछा करती तो वह अपनी पैंट में पॉटी कर देता था। जब पुलिस करीब आती तो बदबू से डर जाती। इसका फायदा उठाकर आरोपी भाग निकलता था।
Delhi Police ने पकड़ा एक शातिर चोर
दरअसल ये मामला दिल्ली पुलिस का है। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) सदर बाजार इलाके में एक अनोखे चोर को गिरफ्तार किया है जो पकड़े जाने से बचने के लिए हर बार अपनी पैंट में पॉटीकर देता था। जी हां, जब भी उसे लगता कि कोई उसे पकड़ने वाला है तो वह जानबूझकर गंदगी कर देता था।
जिसकी वजह से लोग बदबू से बचने के लिए उसके पास जाने से कतराते थे। यह उसका हथियार था। जिसकी वजह से वह कई बार पुलिस और भीड़ को चकमा देकर भागने में सफल रहा।
पुलिस से बचने के लिए कर देता था पैंट में पॉटी
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने बुधवार को इस चोर को गिरफ्तार किया है। यह चोर कई बार इसी तरह से दिल्ली पुलिस को चकमा दे चुका था। इस बार दिल्ली पुलिस इस चोर को गिरफ्तार करने के लिए पहले से ही तैयारी के साथ पहुंची थी। इस बार भी पुलिस पूरी तैयारी के साथ उसे गिरफ्तार करने पहले से ही पहुंची थी ताकि चोर अपनी पुरानी तरकीबें इस्तेमाल ना कर पुलिस को चकमा दे सके। इसके लिए पुलिस (Delhi Police) ने पहले से ही हाथों में दास्ताने और मुंह पर मास्क लगाया हुआ था।
दीपक नामक इस चोर पर है 6 मामले दर्ज
बता दें दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने दीपक नाम का यह चोर पकड़ा है। चोरी के साथ-साथ चाकू रखने का भी वह शौक रखता था। पुलिस के मुताबिक दीपक पहले भी चोरी के कई मामलों में गिरफ्तार हो चुका है। उसे चाकू रखने का भी शौक था और वह इसे अपना ‘लकी चार्म’ मानता था। हालांकि अब तक उसके द्वारा किसी पर चाकू से हमला करने की कोई घटना सामने नहीं आई है। जानकारी के मुताबिक दीपक पर चोरी के 6 से ज्यादा मामले दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें : SRH के हैवानों से बचने के लिए लखनऊ ने तैयार किया नया प्लान, प्लेइंग XI में शामिल किये इतने स्पिनर