PAK vs ENG: अंपायर के Saud Shakeel को आउट देने के फैसले पर बीच मैच में फैंस ने मचाया बवाल, वायरल हुआ VIDEO ∼
PAK vs ENG: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम, मुल्तान में खेला गया था। सोमवार को खेले गए इस मैच को इंग्लैंड ने 26 रनों से जीत लिया और सीरीज पर 2-0 का कब्जा जमा लिया। वहीं, दोनों टीमों के बीच खेले गए इस रोमांचक मैच में ऐसी घटना घटी, जिसे देखने के बाद वहां मौजूद सभी हैरान रह गए। दरअसल, मैच के दौरान पाकिस्तानी बल्लेबाजी सउद शकील (Saud Shakeel) की पारी के वक्त थर्ड अंपायर ने ऐसा फैसला दिया कि जिस पर बवाल मच गया।
सउद शकील के आउट होने पर मचा बवाल

दरअसल, सउद शकील जब 94 रनों की पारी खेल चुके थे तब उन्हें आउट दिया गया। ऐसे नाजुक मोड़ पर उनका आउट होना किसी दुख से कम नहीं था। वहीं, थर्ड अंपायर द्वारा दिए गए गलत फैसले से वकार यूनुस और पाकिस्तानी फैंस बिल्कुल भी खुश नहीं दिखाई दिए। शकील जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे थे उसे देखकर ऐसा लग रहा था की वो शतक के साथ-साथ अपनी टीम को भी जीत दिला देंगे।
हालांकि थर्ड अंपायर जो विल्सन ने उन्हें आउट देकर पाकिस्तान की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। जो विल्सन ने शकील को आउट देते समय कहा, “ऐसा लगता है कि दस्ताने गेंद के नीचे हैं, लेकिन मैं ठीक से नहीं बता सकता।” विल्सन के आउट देते ही पाकिस्तानी खेमे के साथ पाक फैंस के बीच मायूसी के बादल छा गए।
Saud Shakeel was definitely not out. Ball clearly touched the ground , Terrible 💔
Joel Wilson 🤦♂️#PakvEng #CricketEra04 pic.twitter.com/npPK2LHcGh
— CricketEra04 (@_CricketEra04) December 12, 2022
वुड ने शकील को बनाया अपना शिकार

तेज गेंदबाज मार्क वुड पारी का 94वां ओवर फेंकने आये थे। इस दौरान उनकी लेग साइड पर जा रही गेंद पर शकील के बल्ले का किनारा लेकर चली गयी और विकेटकीपर ओली पोप ने कैच पकड़ लिया। फील्ड पायर को लगा कि शायद गेंद दस्तानों में अच्छे से नहीं आयी थी इसलिए उन्होंने फैसला थर्ड अंपायर के पास रेफर कर दिया। इसके बाद कई सारे रिप्ले देखने के बाद थर्ड अंपायर जो विल्सन ने शकील को आउट करार दे दिया। हालांकि टीवी रिप्ले में साफ दिखाई दे रहा था कि गेंद दस्तानों में जाने से पहले ज़मीन को छू रही थी।
इंग्लैंड टीम ने हासिल की शानदार जीत

हालांकि मैदानी अंपायर ने सॉफ्ट सिग्नल आउट दिया था इसलिए थर्ड अंपायर के पास इस फैसले को बदलने के लिए कोई मतलब नहीं। लिहाजा, शकील को निराश होकर पवेलियन लौटना पड़ा। इस मैच में मैन ऑफ द मैच का अवार्ड इंग्लैंड के दाएं हाथ के बल्लेबाज हैरी ब्रूक को दिया गया। उन्होंने पहली पारी में 9 और दूसरी पारी में 149 गेंद में 14 चौके और एक छक्के की मदद से 108 रन की पारी खेली। उनकी यह पारी उनके करियर की अब तक की सबसे बेहतरीन पारियों में से एक है।
दोनों टीमों के बीच अब अगला टेस्ट मैच 17 दिसंबर से कराची में खेला जाएगा। यह सीरीज अब औपचारिकता मात्र रह गयी है। पाकिस्तान इस मैच को जीतकर सीरीज का अंत सुखद तरीके से करना चाहेगा। यह देखना दिलचस्प रहेगा की पाकिस्तान अपनी प्लेइंग इलेवन में क्या बदलाव करेगा। वहीं इंग्लैंड टीम की बात की जाए तो उन्होंने इस दौरे को यादगार बना लिया है। बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली टीम पाकिस्तान के खिलाफ लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है।
यह भी पढ़िये :