IND vs ENG: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। जिसके बाद उन्हें इंग्लैंड के साथ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसके लिए इंग्लैंड की टीम भारत का दौरा करेगी। इस सीरीज के लिए इंग्लैंड ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। इसी क्रम में अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयनसमिति ने भारतीय खिलाड़ियों को शार्ट लिस्ट करना शुरू कर दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सीरीज (IND vs ENG) में टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है। ऐसे में आइए जानते है कैसी होगी भारत की पूरी स्क्वाड –
IND vs ENG: ईशान- अय्यर की वापसी
डोमेस्टिक क्रिकेट की नजरअंदाजी के चलते टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी श्रेयस अय्यर और विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन पर बीसीसीआई ने एक्शन लेते हुए अनुशासनात्मक कार्यवाई करते हुए दोनों खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में बाहर कर दिया था।
इसके अलावा इन्हें लगातार टीम इंडिया से भी बाहर रखा गया। लेकिन अब दोनों ही खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन किया, जिसके चलते माना जा रहा है कि इन दोनों ही खिलाड़ियों की इंग्लैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज (IND vs ENG) में वापसी हो सकती है।
यह भी पढ़ें: मेलबर्न टेस्ट इन 2 खिलाड़ियों के लिए बना आखिरी, खुद गौतम गंभीर नहीं बचा पाएँगे करियर
भुवि – उमरान की एंट्री
इंग्लैड के खिलाफ (IND vs ENG) खेली जाने वाली इस श्रृंखला को लेकर माना जा रहा है कि टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार इस सीरीज से टीम इंडिया में वापसी कर सकते है। वहीं उनके अलावा स्टार तेज गेंदबाज उमरान मालिक भी इस सीरीज टीम में जगह बना सकते है।
आपको बता दें, भुवि लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे है। उन्हे काफी समय से भारत के लिए किसी भी फॉर्मेट में खेलने का मौका नहीं दिया जा रहा है। साथ ही उमरान मलिक भी बीते 1 साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे है। ऐसे में माना जा रहा है कि अंग्रेजों के खिलाफ इन दोनों ही खिलाड़ियों की टीम में एंट्री हो सकती हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ भारत की 15 सदस्यीय संभावित टीम
संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ऋषभ पंत, शशांक सिंह, रिंकू सिंह, रियान पराग, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मालिक
यह भी पढ़ें: 90 के दशक के 3 हीरो, जिनकी हर फिल्म होती थी सुपरहिट, महीनों तक बॉक्स ऑफिस पर लगी रहती थी भीड़