Rishabh Pant: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जा रहा हैं। इस मैच के पहले ही दिन टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) मैच के दौरान चोटिल हो गए हैं, जिसके कारण वह टेस्ट की शेष पारियों के अलावा आगामी मुकाबलों से भी बाहर हो सकते हैं। ऐसे में उनकी जगह 27 वर्षीय विकेटकीपर को भारत की स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है।
टीम के लिए बड़ा झटका

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) टीम इंडिया के मध्यक्रम की रीढ़ माने जाते हैं। वह न सिर्फ विकेट के पीछे शानदार फुर्ती दिखाते हैं, बल्कि जब टीम संकट में होती है, तब तेज़ रफ्तार में रन बनाकर मैच का रुख पलटने की क्षमता रखते हैं। उनकी चोट ने न सिर्फ मौजूदा टेस्ट बल्कि इस सीरीज़ की रणनीति को भी प्रभावित किया है।
यह भी पढ़ें: संजीव गोयनका ने खेला बड़ा दांव, इतने करोड़ देकर जोस बटलर को LSG की फ्रेंचाइजी में किया शामिल
27 वर्षीय विकेटकीपर लेगा जगह
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की गैरमौजूदगी में जो खिलाड़ी सबसे उपयुक्त माने जा रहे हैं, वह हैं ईशान किशन, जो टेस्ट डेब्यू कर चुके हैं और सीमित ओवरों में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। ऐसा माना जा रहा है कि अगर पंत की चोट गंभीर होती है, और वह भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही सीरीज से बाहर होते है, तो ऐसे में उनकी जगह भारत की टेस्ट स्क्वाड में 27 वर्षीय ईशान किशन को जगह दी जा सकती है।
वनडे में लगा चुके है दोहरा शतक
आपको बता दें, भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे क्रिकेट में इतिहास रचते हुए सिर्फ 126 गेंदों में 210 रन ठोक दिए थे। यह पारी न सिर्फ भारत के लिए बल्कि दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक यादगार लम्हा थी। दोहरा शतक जड़ने वाले वह सबसे युवा और सबसे तेज भारतीय खिलाड़ी बन गए थे।
टेस्ट क्रिकेट में दिखा चुके है झलक
ईशान किशन को साल 2023 में वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला था। उन्होंने वहां विकेट के पीछे जिम्मेदारी निभाई और बैटिंग में भी संयम दिखाया। हालांकि लंबा टेस्ट अनुभव अभी उनके पास नहीं है, लेकिन उनकी शैली और स्वभाव टीम इंडिया के नए आक्रामक टेस्ट दृष्टिकोण के अनुरूप है।
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की अनुपस्थिति में टेस्ट क्रिकेट के लिए टीम इंडिया के पास ईशान किशन एक मजबूत विकल्प के रूप में मौजूद हैं। वह न सिर्फ बैट से तेज़ रन बनाने की क्षमता रखते हैं, बल्कि विकेट के पीछे भी आत्मविश्वास से खेलते हैं। अगर पंत अगली सीरीज़ तक फिट नहीं हो पाते हैं, तो किशन को एक बार फिर टेस्ट कैप सौंपा जा सकता है। अब देखना होगा कि चयनकर्ता उनके अनुभव और स्टाइल को कितना तवज्जो देते हैं।
यह भी पढ़ें: कप्तान रोहित शर्मा की मैदान पर वापसी, विराट कोहली समेत श्रीलंका दौरे के लिए 16 सदस्यीय भारतीय स्क्वाड हुई फाइनल